बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली: 2 दिन से लापता बच्चे का शव बरामद, पुलिस पर लापरवाही का आरोप - वैशाली में बच्चे का शव बरामद

वैशाली में मंगलवार को 11 वर्षीय बच्चे का शव मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने इस मामले में पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

vaishali
मौके पर पहंची पुलिस

By

Published : Jun 23, 2020, 8:24 PM IST

वैशाली: दो दिन से लापता 11 वर्षीय बच्चे का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. घटना देसरी थाना क्षेत्र के नयागांव पश्चिम पंचायत की है. जहां जगदीश राय का 11 वर्षीय बेटा रंजन कुमार दो दिन से गायब था. जिसकी सूचना देसरी थाने को दी गई थी.

घटनास्थल पर लोगों की भीड़
मंगलवार को देसरी थाना क्षेत्र के ही नयागांव पश्चिम पंचायत अंतर्गत सड़क किनारे एक गड्ढे में एक बच्चे का शव मिला. शव की सूचना इलाके में मिलते ही सनसनी फैल गई. जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया. इस दौरान घटनास्थल पर हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई.

जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही देसरी थाना की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. लोगों का आरोप है कि समय रहते पुलिस खोजबीन करती तो बच्चे की जान नहीं जाती. थाने में सूचना देने के बाद भी पुलिस ने छानबीन नहीं की. जिसकी वजह से बच्चे की हत्या कर शव को गड्ढे में फेंक दिया गया. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details