बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली में 6 दिनों से लापता था व्यवसायी, कुएं से शव बरामद - वैशाली में कुएं से व्यवसायी का शव बरामद

वैशाली में कुएं से व्यवसायी का शव बरामद (Businessman Body Recovered) हुआ है. व्यवसायी बीते 6 दिनों से लापता था. घटना जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र की है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर...

कुएं से शव बरामद
कुएं से शव बरामद

By

Published : Dec 19, 2022, 2:49 PM IST

वैशाली:बिहार के वैशाली में 6 दिनों से लापता व्यवसायी का शव कुआं से बरामद (Body of missing businessman recovered from well) किया गया है. घटना जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र की है. बुलनसराय के रहने वाले 28 वर्षीय राजीव कुमार का शव चकमकसूद चंबर के एक कुएं से बरामद किया गया है. शव मिलने की सूचना आग की तरह फैल गई. लोग भागते हुए कुएं के पास पहुंचे और इसकी जानकारी पुलिस की दी.

ये भी पढ़ें- पटना: संदेहास्पद स्थिति में कुएं से शव बरामद, छानबीन में जुटी पुलिस

कुएं से व्यवसायी का शव बरामद: व्यवसायी की मौत की खबर उसके परिजनों को जैसे ही मिली, परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची बिदुपुर पुलिस ने शव को कुएं से निकालवाया और पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया. बताया गया कि सुरेश शर्मा का पुत्र राजीव कुमार बिददुपुर में सेनेटरी और हार्डवेयर का दुकान चलाता था. वह हार्डवेयर के सामानों का व्यवसाय भी करता था.

6 दिनों से लापता था व्यवसायी: राजीव कुमार 12 दिसंबर को अहले सुबह से अचानक लापता हो गया था. काफी खोजबीन के बाद उसका कुछ भी पता नहीं चला तो परिजनों ने 13 दिसंबर को गुमशुदगी का मामला बिदुपुर थाने में दर्ज करवाया था. जिसके बाद से पुलिस और परिजन राजीव की खोज में लगे हुए थे. इसी बीच गांव का एक किसान खेत में पटवन के लिए गया था. इसी दौरान उसकी नजर स्थानीय शंकर सिंह के कुएं में शव पर पड़ी. उसके शोर मचाने जिसके बाद वहां बड़ी संख्या में आसपास के लोग जुट गए.

मामले की जांच में जुटी पुलिस: स्थानीय लोगों द्वारा सूचना देकर बिदुपुर थाना को मौके पर बुलाया गया. पुलिस के सामने ही स्थानिए लोगों द्वारा काफी मशक्कत के बाद कुएं से मृतक के शव को बाहर निकाला गया. इस संबंध में बिदुपुर थाना अध्यक्ष फेराज हुसैन ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला घरेलू कलह में खुदकुशी करना प्रतीत हो रहा है. हालांकि मामले की जांच में पुलिस जुट गई है.

"प्रारंभिक जांच में यह मामला घरेलू कलह में खुदकुशी करना प्रतीत हो रहा है. हालांकि मामले की जांच में पुलिस जुट गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा. युवक की गुमशुदगी का मामला परिजनों द्वारा थाने में दर्ज कराया गया था. जिसके आधार पर पुलिस खोजबीन कर रही थी."- फेराज हुसैन, बिदुपुर थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें- बेगूसराय: कुएं में मिला लापता युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details