वैशाली:जिला के बलुआ कुंवारी गांव में आम के बगीचे में एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ राघव दयाल घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए.
वैशाली: बगीचे में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका - a young man killed in vaishali
वैशाली में एक युवक का शव आम के बगीचे से बरामद किया गया है. शव के पास से शराब की बोतल और ग्लास मिला है. घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ राघव दयाल घटना स्थल पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई है.
युवक की हत्या कर फेंका गया शव
हत्या की आशंका
शव के पास से शराब की बोतल, ग्लास और पानी की बोतलें बरामद की गई है. ऐसे में आशंका है कि शराब पीने के दौरान युवक की हत्या की गई और फिर आरोपी मौके से फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन में जुट गई है. हालांकि, अभी तक पुलिस द्वारा शव की पहचान नहीं हो सकी है.