बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशालीः ट्रेन के शौचालय में फंदे से लटकी मिली युवती की लाश - वैशाली की खबर

रेल पुलिस हत्या या आत्महत्या के कारणों की जांच में जुट गई है. लड़की के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

मृतक का शव
मृतक का शव

By

Published : Jul 30, 2020, 11:18 AM IST

Updated : Aug 20, 2020, 7:28 PM IST

हाजीपुरः वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन के शौचालय में एक 18 वर्षीय युवती का शव फंदे से लटका मिला. हाजीपुर स्टेशन पर जीआरपी ने शव को बरामद किया और छानबीन में जुट गई.

वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन में मिला शव
सहरसा से दिल्ली जाने वाली वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन के शौचालय में एक 18 वर्षीय युवती के शव की खबर मिली. इस सूचना के बाद रेल पुलिस ने हाजीपुर में शव को ट्रेन के शौचालय से उतारा. 18 वर्षीय युवती अपने परिवार वालों के साथ मधेपुरा से दिल्ली जा रही थी.

परिवार वालों के अनुसार युवती बाथरूम के लिए गई थी, थोड़ी देर बाद घर वालों ने खुले शौचालय में युवती का शव देखा. इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

2 साल से ननिहाल में रह रही थी युवती
बताया जाता है कि युवती अपने ननिहाल में पिछले 2 सालों से रह रही थी. जो घरवालों के साथ वापस अपने घर जा रही थी. यात्रा के दौरान ही ट्रेन के शौचालय में फंदे से लटका हुआ युवती का शव मिला. वहीं. रेल पुलिस हत्या और आत्महत्या के कारणों की जांच में जुट गई है. लड़की के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ेंःदरभंगा: ग्रामीणों की जुगाड़ नाव के सहारे बिजलीकर्मियों ने ठीक की गांव की बिजली

परिवार वालों के साथ दिल्ली जा रही थी युवती
मृतक के पिता ने बताया कि हमलोग लुधियाना जा रहे थे. रास्ते में मुजफ्फरपुर के बाद बेटी बाथरूम गई थी. बाद में जब हम लोग उसको ढूंढने शौचालय की ओर गए तो फंदे से लटकी हुई लाश मिली. जीआरपी थाना अध्यक्ष ने बताया कि शव वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन के शौचालय में मिला है. मृतक युवती परिवार वालों के साथ मधेपुरा से दिल्ली जा रही थी. पूरे मामले की जांच की जा रही है.

Last Updated : Aug 20, 2020, 7:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details