बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कार में डेड बॉडी लेकर जा रहा था.. लोगों को देखा तो बीच सड़क पर छोड़कर हुआ फरार - वैशाली में कार में शव बरामद

वैशाली में एक सनसनीखेज मामला (Crime News Vaishali) सामने आया है. एक व्यक्ति क्षतिग्रस्त कार को चलाते हुआ आया और फिर अचानक बीच सड़क पर कार छोड़कर तेजी से फरार हो गया. स्थानीय ग्रामीणों ने जब यह माजरा देखा तो उन्हें कुछ समझ नहीं आया. वे मामले को समझने के लिए कार के पास पहुंचे तो उनके होश उड़ गए. दरअसल, कार में डेड बॉडी पड़ा हुआ था. पढ़ें पूरी खबर....

वैशाली में कार में मिला शव
वैशाली में कार में मिला शव

By

Published : Jun 15, 2022, 8:01 PM IST

वैशाली: बिहार के वैशाली में एक शख्स का कार से शव बरामद (Dead Body Found in Vaishali) हुआ है. घटना वैशाली थाना क्षेत्र के चकदरिया गांव की है. इस पूरे मामले में चौकाने वाली बात यह रही कि जिस कार में शव बरामद हुआ, उसे एक व्यक्ति चलाकर लाया था और फिर अचानक कार को बीच सड़क पर छोड़कर फरार हो गया. इस पूरे घटनाक्रम के दौरान आसपास कई ग्रामीण मौजूद थे. ग्रामीणों का कहना है कि एक क्षतिग्रस्त कार गांव के स्कूल के पास रूकी. गाड़ी से एक घायल व्यक्ति निकला और तेजी से फरार हो गया.

यह भी पढ़ें:कैमूर में कलयुगी पति की हैवानियत, अवैध संबंध का विरोध करने पर पत्नी की तलवार से काटकर की हत्या

डेड बॉडी देख ग्रामीणों के उड़े होश: जानकारी के मुताबिकचकदरिया गांव के स्कूल के पास एक क्षतिग्रस्त ऑल्टो कार आकर रूकी. कार को चालक इसी हाल में वहां चलाकर लाया था और फिर उसके बाद कार छोड़कर फरार हो गया. जब तक वहां मौजूद स्थानीय लोग कुछ समझ पाते, तब तक चालक फरार हो चुका था. इस बीच कुछ ग्रामीण कार के पास पहुंच गए और कार के अंदर झांका तो एक डेड बॉडी पड़ा हुआ देखा. शव को कार में देख उनके होड़ उड़ गए. घटना की जानकारी तत्काल स्थानीय पुलिस को दी गई.

"एक व्यक्ति गाड़ी चलाते हुए लाया और गाड़ी खड़ी कर पश्चिम की ओर भाग गया. ड्राइवर जब भाग गया तो हम लोग थाना प्रभारी के यहां फोन किए. उसके बाद पुलिस यहां आई. गाड़ी में एक शव रखा हुआ था. गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त थी और उसका गेट भी टूटा हुआ था"-विजय सिंह, स्थानीय निवासी

शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी: घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. मृत युवक की पहचान वैशाली थाना (Vaishali Police Station) क्षेत्र के हुसेना राघव गांव निवासी संकेत कुमार (32) के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि वह कोलकाता में रहकर ड्राइवर का काम करता था और पिछले एक महीने से घर पर ही रह रहा था. पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी. जिसके बाद वे रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंच गए.

दोस्तों के साथ घूमने निकला था मृतक:इधर, जानकारी मिल रही है कि मृतक अपने गांव के ही कांटी फैक्टरी के मालिक राकेश ठाकुर की गाड़ी से अपने अन्य चार दोस्तों के साथ कही जा रहा था. कार को मालिक राकेश ठाकुर ही चला रहा था. रास्ते मे ही किसी गाड़ी से कार का एक्सीडेंट हो गया. जिसमें सभी घायल हो गए और संकेत की मौत हो गई. ऐसे में कार को बीच सड़क पर छोड़कर राकेश फरार हो गया है. लेकिन यह मामला काफी संदिग्ध बताया जा रहा है. पुलिस की तरफ से इसकी पुष्टि नहीं हुई है.

ऐसे में एक सवाल यह भी है कि कार में सवार अन्य लोग कहां गए. बहरहाल, पुलिस मामले की गहराई से जांच करने में जुट गई है. जांच के बाद भी पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा. फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें:'मम्मी ने खाना में दूध-रोटी दी.. तो पापा ने पीट-पीटकर मार डाला..'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details