वैशालीः बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर में जिलाधिकारी उदिता सिंह के निर्देश पर मेहंदी प्रतियोगिता (Jeevika didis Mehndi competition For Awareness) का आयोजन किया गया. इसमें छात्र-छात्राओं के साथ जीविका दीदियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. जीविका दीदियों ने मेहंदी प्रतियोगिता के माध्यम से समाज में नशाबंदी का संदेश (De addiction campaign in Vaishali) देकर लोगों को जागरुक किया.
इसे भी पढ़ें- बड़ी लापरवाहीः एक दिन में मोतियाबिंद का 65 ऑपरेशन, 13 की गई 'रोशनी', 7 की निकाली गई आंखें
जिले के सभी 16 प्रखंडों के दो हजार चार सौ स्वयं सहायता समूहों के द्वारा कुल 223 ग्राम संगठनों में इसका आयोजन किया गया. शिक्षा विभाग के द्वारा विद्यालयों के दीवार पर नशा मुक्ति का स्लोगन स्कूली छात्र-छात्राओं ने लिखा.जिले के कुल 1255 विद्यालयों में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें 32 हजार 450 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया.