बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मौसम के करवट से किसानों का नुकसान, इन फसलों की हुई क्षति

बिहार के कई जिलों में मंगलवार की सुबह तेज बारिश हुई. बारिश का असर वैशाली में भी देखने को मिला. तेज बारिश के कारण किसानों के कई फसलों को नुकसान पहुंचा है.

बारिश
बारिश

By

Published : Feb 25, 2020, 4:39 PM IST

वैशाली: बिहार में मौसम एक बार फिर से करवट लिया है. मंगलवार की सुबह हुई बारिश के कारण ठंड का असर फिर से देखने को मिल रहा है. वहीं, इस बारिश ने किसानों की परेशानी भी बढ़ा दी है.

बारिश ने बदला मौसम का रूख

मंगलवार को प्रदेश के ज्यादातर जिलों में सुबह 11 बजे से लगातार बारिश होने से आम जन जीवन पर इसका प्रभाव देखा जा रहा है. तापमान में लगातार गिरावट होने से मौसम में नमी आ गई है. वहीं, पछुआ हवा ने एक बार फिर लोगों में कनकनी का एहसास जगा दिया है. हालांकि, मौसम विभाग ने इसको लेकर पहले में ही संभावनाएं जताया था.

वैशाली से राजीव श्रीवास्तव की रिपोर्ट

इन फसलों को हुआ नुकसान
प्रदेश के सारण, वैशाली, हाजीपुर, सिवान, पटना और सोनपुर में तेज बारिश होने की भी सूचना है. वहीं, किसानों की मानें तो इस बारिश से आम के पेड़ों को आंशिक लाभ मिलेगा. लेकिन दलहन की खेती, गेहूं, आलू, सरसों, रहर, मसूर और हरा साग-सब्जियों को भारी नुकसान हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details