वैशाली:जिले में गृहस्वामी को बंधक बनाकर भीषण डकैती किए जाने का मामला सामने आया है. दरअसल, देर रात वैशाली थाना के पवनी हसनपुर गांव में नाकाब पोस 12 की संख्या में डकैतों ने गृहस्वामी को हथियार के बल पर बंधक बनाया. इसके बाद तकरीबन 30 लाख से अधिक मूल्य के कीमती जेवरात और सामानों की डकैती करके मौके से फरार हो गए. लूटपाट के दौरान अपराधियों ने घर के सभी सदस्यों को हथियार के बल पर बंधक बना लिया और लूटपाट की घटना को अंजाम दिया.
वैशाली में 30 लाख की डकैती, बंधक बनाकर दिया गया वारदात को अंजाम - वैशाली में बंधक बनाकर डकैती
गृहस्वामी सूर्या देव तिवारी ने बताया कि सभी डकैत हथियारबंद थे. उन्होंने कहा कि विरोध करने पर लगातार जान से मारने की धमकी भी दे रहे थे.
जान से मारने की दी धमकी
वहीं विरोध करने पर डकैतों ने गृहस्वामी और उनके परिवारवालों के साथ न सिर्फ मारपीट की बल्कि जान से मारने की धमकी दी. जिसके चलते घरवाले काफी देर तक दहशत में रहे. अपराधियों के चले जाने के बाद गृहस्वामी ने इसकी सूचना वैशाली थाना को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. लेकिन अभी तक अपराधियों का सुराग नहीं मिल सका है.
जांच में जुटी पुलिस
गृहस्वामी सूर्या देव तिवारी ने बताया कि देर रात हथियार से लैस होकर आए अपराधियों ने घर में घुसते ही सभी को गन प्वाइंट पर लेकर बंधक बना लिया. इस दौरान लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया. गृहस्वामी के मुताबिक तकरीबन 12 की संख्या में आए अपराधियों ने घर में घुसकर कीमती जेवरात लूट लिए. सभी डकैत हथियार लेकर आए थे और चेहरे पर नकाब लगा रखा था. वहीं डीएसपी राघव दयाल ने कहा कि डकैत गिरोह का जल्दी पता लगा लिया जाएगा और उनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी. इसको लेकर पुलिस की ओर से छापेमारी की जा रही है.