वैशाली: बिहार के वैशाली में 20 रुपए की जगह पर 10 रुपए में 4 पिरिकिया (गुजिया) नहीं देना दुकानदार को महंगा पड़ गया. गुस्साए दबंग (Dawang got angry n vaishali) ने ना सिर्फ दुकानदार के साथ मारपीट की, बल्कि पिस्तौल की नोंक पर पहले गर्म तेल छिड़का और फिर चाकू मारकर दुकानदार को जख्मी (shopkeeper attacked in vaishali) कर दिया. साथ ही दुकान से 20 हजार रुपए लेकर फरार हो गया. मामला गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के कुंवारी चौक का है.
ये भी पढ़ें-बेतिया: दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों का तांडव, पीटकर दुकानदार को किया अधमरा
युवक पर किया चाकू से हमला:ग्रामीणों के मुताबिक होटल संचालक नरेश राय अपने होटल पर तेल में पिरिकिया तल रहे थे. तभी एक व्यक्ति आया और 10 रुपए देकर चार पिरिकिया ले लिया. जिसका विरोध करने पर उसने नरेश राय के ऊपर पहले गर्म तेल डाला. फिर दुकानदार को चाकू मारकर जख्मी कर दिया. इस दौरान युवक दुकान पर रखें 20 हजार रुपए भी लेकर फरार हो गया. बाद में ग्रामीणों के द्वारा दुकानदार के परिजनों को सूचित किया गया. जिसके बाद घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां उनका इलाज किया जा रहा है .