वैशाली: हाजीपुर स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस से कस्टम विभाग ने 18 लाख की सिगरेट जब्त की है. कस्टम के अधिकारियों ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर यह कार्रवाई की है. सिगरेट जब्त करने के बाद कस्टम विभाग और पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.
राजधानी एक्सप्रेस से सिगरेट बरामद
जानकारी के मुताबिक हाजीपुर में कस्टम विभाग ने रेल पदाधिकारियों की मदद से राजधानी एक्सप्रेस से लगभग 18 लाख की सिगरेट बरामद की है. ये कार्रवाई गुरुवार की देर रात की गई है. दरअसल कस्टम विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि ट्रेन नंबर 02503 राजधानी एक्सप्रेस से अवैध विदेशी सिगरेट ला जाई जा रही है. सूचना के आधार पर कस्टम विभाग की टीम हाजीपुर रेलवे स्टेशन पहुंची और इस बारे में संबंधित रेलवे के पदाधिकारियों को सूचना दी.