बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कार्तिक पूर्णिमा पर वैशाली के कोनहारा घाट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ - श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर वैशाली के कौनहारा घाट पर हजारों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई. गंगा स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने घाट के पास स्थित मंदिरों में पूजा-अर्चना की.

प्रशासन कोरोना को लेकर अलर्ट
प्रशासन कोरोना को लेकर अलर्ट

By

Published : Nov 30, 2020, 11:58 AM IST

वैशाली: कार्तिक पूर्णिमा को लेकर गंगा स्नान करने के लिए श्रद्धालु काफी संख्या में हाजीपुर स्थित कोनहारा घाट पहुंचे. कोनहारा घाट की विशेष महानता मानी गई है यहां पर हाथी और मगरमच्छ की लड़ाई की गाथा काफी प्रसिद्ध है और लोग इस घाट पर स्नान करने के लिए काफी दूर-दूर से आ रहे हैं. रात से ही लोगों का आना जाना घाट पर शुरू हो गया है.

घाटों पर श्रद्धालुओं की जुटी भीड़
वैशाली जिला प्रशासन और वैशाली पुलिस ने घाट पर पुलिस बल की तैनाती की है. वहीं गंगा नदी में बैरिकेडिंग की भी व्यवस्था की गई है ताकि लोग के दिन के अंदर ही रह कर स्नान कर सके. कार्तिक पूर्णिमा को लेकर रविवार रात से सोमवार को 10 बजे तक कुणाला जाने वाले वाहनों का परिचालन पर रोक लगा दिया गया था. साथ ही घाटो पर चार चक्का वाहनों का परिचालन बंद कर दिया गया है ताकि किसी भी श्रद्धालु को किसी प्रकार की समस्या ना हो.

देखें रिपोर्ट

प्रशासन कोरोना को लेकर अलर्ट
कार्तिक पूर्णिमा में गंगा स्नान करने का विशेष महत्व माना जाता है. वही इस अवसर पर श्रद्धालुओं का रात से ही गंगा स्नान करने के लिए घाट पर पहुंच रहे हैं. कोविड-19 को लेकर भी प्रशासन का भी काफी अलर्ट दिखी. लगातार हाजीपुर डीएसपी राधव दयाल और ट्रैफिक थाना प्रभारी अर्चना कुमारी ने लोगों से अपील करते हुए नजर आए कि जो भी लोग गंगा स्नान के लिए कोनहारा घाट जा रहे हैं वह मास्क का प्रयोग करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details