बिहार

bihar

ETV Bharat / state

न्यू ईयर पर हरिहरनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़, कोरोना से बचाने के लिए बाबा से की प्रार्थना - etv news

सोनपुर में बाबा हरिहर नाथ मंदिर (Baba Harihar Nath Temple In Sonepur) में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली. न्यू ईयर के पहले दिन बाबा हरिहर नाथ मंदिर में दर्शन के लिए लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा. लोगों ने कहा कि बाबा के दर्शन के बाद पिकनिक मनाएंगे. अन्य सालों की अपेक्षा कई गुना ज्यादा मंदिर में भीड़ देखने को मिली. 2023 में कोरोना की लहर अब नहीं आए इसके लिए लोगों ने बाब से कामना की. पढ़ें पूरी खबर...

हरिहरनाथ मंदिर में श्रद्धालुओ की भीड़
हरिहरनाथ मंदिर में श्रद्धालुओ की भीड़

By

Published : Jan 1, 2023, 10:40 PM IST

सोनपुर में बाबा हरिहर नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की कतार

वैशाली:बिहार के वैशाली केसोनपुर में बाबा हरिहर नाथ मंदिरमें दर्शन करने के लिए जनसैलाब उमड़ (Crowd Of Devotees At Baba Harihar Nath Temple) पड़ी. भीड़ इतनी ज्यादा हो गई कि बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई. माना जा रहा है कि कई दशक बाद 1 जनवरी को बाबा हरिहर नाथ मंदिर में इतनी बड़ी संख्या में लोगों का आना हुआ है. इनमें ज्यादातर लोगों का कहना है कि पिकनिक से पहले बाबा का दर्शन करना जरूरी है. कोरोना ने काफी कुछ सिखाया है. कई लोगों ने कहा कि कोरोना वायरस अब नहीं आए, यही बाबा से प्रार्थना करने आए हैं. तो कई लोगों ने कहा जहां बाबा हैं, वहां कोरोना आने की कोई गुंजाइश नहीं है.

ये भी पढ़ें-नए साल के जश्न में डूबा लखीसराय, मंदिर और पर्यटन स्थल पर दिखा मेले जैसा माहौल

हरिहरनाथ मंदिर में श्रद्धालुओ की उमड़ी भीड़ :मान्यता है कि बाबा हरिहरनाथ मंदिर (Baba Harihar Nath Temple) में एक ही शिवलिंग में हरी अर्थात विष्णु और हर अर्थात शिव का वास है. शिवलिंग पर जल चढ़ाने से एक साथ भक्ति और मुक्ति दोनों की प्राप्ति होती है. यही कारण है कि सभी मुख्य अवसरों पर दूर-दराज से लोग यहां बाबा का दर्शन करने आते हैं. नए साल 2023 के आगमन पर भी कुछ ऐसा ही नजारा दिखा. हजारों लोग अहले सुबह से बाबा हरिहरनाथ ने पूजा-अर्चना के लिए लाइन में लगे हुए थे. इनमें बूढ़े, बच्चे व महिलाएं सभी तरह के लोग हरिहरनाथ की भक्ति में लीन नजर आए.

मंदिर में भक्तों का लगा तांता :लंम्बी लाइनों में लगे लोगों को घंटों इंतजार के बाद बाबा हरिहर नाथ का दर्शन हुआ. इसके बावजूद लोग दर्शन करने के बाद भी हद खुश नजर आए. इन्हींमें से एक राजन कुमार ने कहा कि आज नए वर्ष का प्रारंभ है. इसीलिए हमलोग बाबा हरिहर नाथ के दर्शन करने आए हैं. हम लोग चाहते हैं कि पूजा मन से किया जाए. क्योंकि विगत 2 साल जो कोरोना वायरस से परेशानी रही, काफी लोग जो परेशान रहें, ईश्वर से कामना करने आए हैं. आगे का हमारा जीवन मंगलमय हो. वहीं दर्शन करने आए रोहित कुमार ने कहा कि नए साल में अगर हम ईश्वर का दर्शन करें तो अच्छा रहेगा. क्योंकि विपत्ति में लोग भगवान को याद करते हैं.

भगवान की पूजा के बाद नए साल की होगी शुरुआत :श्रद्धालुरोहित कुमार ने कहा कि साल की शुरुआत में ईश्वर को याद किया जाए तो हो सकता है. पूरे साल कोई विपत्ति आए ही नहीं. इससे अच्छा और कुछ भी नहीं हो सकता है. हम लोग ईश्वर से मांग रहे हैं कि इस बार कोरोना का प्रकोप न दिखे. हरिहर नाथ मंदिर में दर्शन के लिए लाइन में लगी श्रेया ने बताया कि हम लोग बाबा हरिहरनाथ मंदिर में दर्शन करने के लिए आए हैं. हमलोग यहां आए हैं ताकि महादेव का हम लोगों पर आशीर्वाद बना रहे. पूजा करने के बाद जहां जाना होगा, वहां जाएंगे.

बाबा हरिहरनाथ के जयकारे से गुंज उठा मंदिर परिसर :पटना से आई ममता सिंह ने कहा कि हम लोगों की परंपरा है कि हमलोग साल की शुरुआत हर साल बाबा हरिहरनाथ मंदिर की पूजा से ही करते हैं. वहीं, रश्मि का का कहना है कि पिकनिक मनाने जरूर जाएंगे लेकिन उसके पहले हमलोग की परंपरा है कि हमलोग पहले बाबा हरिहरनाथ का दर्शन करने आएंगे. यहां आना ही आना है. पटना से आए गोलू कुमार का भी कमोबेश यही कहना है कि बाबा हरिहरनाथ के दर्शन करने से ही नए साल का जश्न मनाने जाएंगे.

"आज नए वर्ष का प्रारंभ है इसीलिए हम लोग बाबा हरिहर नाथ के दर्शन करने आए हैं. हम लोग चाहते हैं कि पूजा मन से किया जाए. क्योंकि विगत 2 साल जो कोरोना वायरस से परेशानी रही, काफी लोग जो परेशान रहें, ईश्वर से कामना करने आए हैं कि आगे का हमारा जीवन मंगलमय हो"- राजन कुमार, श्रद्धालु

"नए साल में अगर हम ईश्वर का दर्शन करें तो अच्छा रहेगा क्योंकि विपत्ति में लोग भगवान को याद करते हैं. इसलिए अगर साल की शुरुआत में ईश्वर को याद किया जाए तो हो सकता है पूरे साल कोई विपत्ति आए ही नहीं. इससे अच्छा और कुछ भी नहीं हो सकता है. हम लोग ईश्वर से मांग रहे हैं कि इस बार कोरोना का प्रकोप न दिखे"- रोहित कुमार. श्रद्धालु

ABOUT THE AUTHOR

...view details