वैशाली: सावन की अंतिम सोमवारी पर जलाभिषेक करने के लिए मंदिरों में भीड़ उमड़ी रही. सोमवार को हाजीपुर में भक्तों का तांता लगा रहा. पटना से सोनपुर बाबा हरिहरनाथ और हिलालपुर टोंक से चंद्रपुर शिव मंदिर के लिए भक्तों का जत्था पहुंचा. बड़ी संख्या में युवा भक्त सड़कों पर गंगा का जल लेकर अपने-अपने गंतव्य तक जाते दिखे. इस दौरान डीजे की धुन पर झूमते और नाचते नजर आए.
Sawan 2023: अंतिम सोमवारी पर हाजीपुर में जलाभिषेक, शिवभक्तों के 'हर हर महादेव' से वातावरण गुंजायमान - Etv Bharat Bihar
सावन की अंतिम सोमवारी पर भोलेनाथ को जलाभिषेक करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ रही. युवा भक्तों में ज्यादा उत्साह देखने को मिल रहा है. भक्त बाबा हरिहर नाथ और चंद्रपुर शिव मंदिर में गंगा जल लेकर अभिषेक करने के लिए पहुंचे. पढ़ें पूरी खबर...
Published : Aug 28, 2023, 3:22 PM IST
शिव भक्तों का तांता लगा रहाः सावन की सभी सोमवारी को शिव भक्तों का तांता लगा रहता है, लेकिन खासकर हर वर्ष अंतिम सोमवारी को बड़ी संख्या में युवा जल लेकर शिव मंदिर पहुंचते हैं. हाजीपुर के हिलालपुर टोंक से हजारों की संख्या में शिव भक्त युवा झूमते हुए सोनपुर के पहलेजा घाट पहुंचे, जहां से जल लेकर 51 किलोमीटर की पैदल यात्रा करते हुए शिव मंदिर चंद्रपुर पहुंचे.
बाबा हरिहरनाथ को जलाभिषेकः दूसरी ओर युवा पटना से जल लेकर महात्मा गांधी सेतु और जेपी सेतु के माध्यम से बाबा हरिहरनाथ पर जलाभिषेक करने पहुंचे. इन युवाओं का तांता देर रात से ही लगातार लगा हुआ है. सभी युवा नाचते गाते पैदल कामरिया यात्रा को सफल बना रहे हैं.
युवक युवतियों में दिखा भक्ति भावः सावन की अंतिम सोमवारी में सभी आयु वर्ग के लोग शिवभक्ति में लीन रहते हैं. अपने-अपने सामर्थ और सोच के मुताबिक लोग भोलेनाथ की पूजा कर रहे हैं. इस बार युवाओं में खासा शिव भक्ति देखने को मिली. पहलेजा से जल लेकर मुजफ्फरपुर बाबा गरीब स्थान या सोनपुर के बाबा हरिहरनाथ में जलाभिषेक किए. इस दौरान पूरे रास्ते भक्त झूमते गाते नदर आए.