बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली: शीतलहर से फसलें हुई खराब, किसानों ने लगाई जिला प्रशासन से मदद की गुहार

स्थानीय किसानों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से शीतलहर की वजह से धूप नहीं निकल रही है. जिस वजह से आलू के आलावा अन्य सब्जियों की फसल पर भी झुलसा रोग का प्रकोप नजर आने लगा है.

शीतलहर से फसलें हुई खराब
शीतलहर से फसलें हुई खराब

By

Published : Jan 13, 2020, 9:43 PM IST

वैशाली: पूर प्रदेश में इन दिनों ठंड का सितम जारी है. एक ओर ठंड से जहां आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है. वहीं, खेत में लगे हुए फसलों को भी इससे काफी नुकसान हो रहा है. हालांकि, ठंड का यह मौसम गेहूं की फसल के लिए तो फायदेमंद है. लेकिन आलू समेत विभिन्न सब्जियों और तेलहन की फसलों को यह काफी नुकसान पहुंचा रहा है.

23 पंचायत के हजारों किसान प्रभावित
हाड़ कंपा देने वाली इस ठंड में सोनपुर प्रखंड के 23 पंचायत के हजारों किसान प्रभावित है. ईटीवी भारत की टीम ने जब प्रखंड के गंगाजल, खरिका, भरपुरा, नयागांव, सबलपुर में जाकर पड़ताल की तो ज्यादातर किसानों के खेती ठंड से बुरी तरह से प्रभावित पाया गया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

सब्जी के फसलों को हुआ है सबसे ज्यादा नुकसान
इस बाबत गंगाजल पंचायत के किसान धीरेंद्र बाताते है कि ठंड के वजह से उनकी सब्जी की खेती पर काफी बुरा असर पड़ा है. जिस वजह से उनके खेतों में लगा हुआ आलू, मटर, बैंगन समेत कई साग-सब्जियों के फसल को नुकसान हुआ है. उन्होंने इस मसले पर जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई.

झुलसा रोग से प्रभावित हो रही खेती
स्थानीय किसानों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से शीतलहर की वजह से धूप नहीं निकल रही है. जिस वजह से आलू के आलावा अन्य सब्जियों की फसल पर भी झुलसा रोग का प्रकोप नजर आने लगा है. किसानों का कहना है कि हमलोग पहले से ही उच्च लागत पर खेती कर रहे हैं, उसपर प्रकृति की मार ने हम सबको बेबस कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details