वैशाली: बिहार के वैशाली में बेखौफ बाइक सवार बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग (Gun Shot In Vaishali) कर शख्स को जख्मी कर दिया. उसे गंभीर अवस्था में पीएमसीएच रेफर किया गया है. मामला पातेपुर प्रखंड के बलिगांव थाना क्षेत्र का है, जहां वस्ती खोआजपुर गांव में मौके से 4 खोखा बरामद हुआ है. बताया जा रहा है कि व्यावसायिक दुश्मनी के चलते जानलेवा हमला किया गया है. पीड़ित शख्स रंजीत राय को तीन गोली लगी (Criminals Shot Man In Vaishali) है. जख्मी शख्स की पत्नी पंचायत चुनाव में मुखिया प्रत्याशी भी रह चुकी है.
ये भी पढ़ें- हाजीपुर के एसडीओ रोड के दो रंग- 'खास' सड़क चकाचक, 'आम' मार्ग खस्ताहाल!
बता दें कि धनहीं पोखर के पास एक बाइक पर सवार तीन की संख्या में अपराधियों ने मुखिया प्रत्याशी पति पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे. हालांकि जब तक लोग पहुंचते तब तक बाइक सवार बदमाश पिस्टल लहराते हुए फरार हो गए.