बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली: पुराने रंजिश के चलते किसान को नकाबपोश अपराधियों ने मारी गोली, PMCH रेफर - Criminal

डुमरी गांव में पुरानी रंजिश के कारण दिनदहाड़े बुजुर्ग किसान को अपराधियों ने गोली मार दी. जिसके चलते किसान गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल किसान को सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार करने के बाद डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया है. जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

किसान घायल
किसान घायल

By

Published : Feb 15, 2021, 3:34 PM IST

वैशाली:सहदेई थाना क्षेत्र के डुमरी गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई. जब 72 वर्षीय सच्चिदानंद सिंह अपने गेहूं के खेत में पानी पटा रहे थे. तभी नकाबपोश अपरधियों ने किसान को गोली मार दी. इसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. घटना के बाद गंभीर रूप से घायल सच्चिदानंद सिंह को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के बाद डाक्टरों ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया है.

पढ़ें:पूर्णिया: वैलेंटाइन डे पर प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की पीट-पीटकर हत्या

नकाबपोश अधिकारियों ने मारी गोली, किसान घायल
परिजनों का कहना है कि घायल सच्चिदानंद सिंह ने शौच करने से मना किया था. जिसको लेकर कुछ लोगों से विवाद हुआ था. इसी को लेकर मास्क पहन कर आए अपराधियों ने उन्हें गोली मारी. जिससे वह घायल हो गए. घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद किया गया है. परिजनों का कहना है कि अपराधियों द्वारा मास्क लगाए जाने के कारण घायल किसान अपराधियों को पहचान नहीं पाए.

पढ़ें:वैशाली: जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, 2 लोग घायल

हालांकि, घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मामले की छानबीन और अपराधियों की धरपकड़ में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान कर उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फिलहाल घटना को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details