बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली में अपराधियों ने युवक को मारी गोली, की लूटपाट - बिहार न्यूज

महुआ बाजार से दो मोटरसाइकिल युवक घर लौट रहे थे. तभी अचानक मोटरसाइकिल पर सवार चार अपराधियों ने हथियार के बल पर उनको घेर लिया और एक युवक को गोली मार कर घायल कर दिया.

मोटरसाइकिल लूट कर हुए फरार

By

Published : Oct 24, 2019, 2:19 PM IST

वैशालीः जिले में अपराधियों का आतंक काफी बढ़ गया है. अपराधियों को पुलिस का भी अब डर नहीं रहा. आए दिन ये किसी को भी गोली मारकर फरार हो जाते हैं. कुछ ऐसा ही ताजा मामला महुआ से आया है. जहां पर बेखौफ अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया और बाइक लूटकर फरार हो गए.

महुआ में बढ़ा अपराधियों का आतंक
दरअसल देर रात महुआ बाजार से दो मोटरसाइकिल युवक घर लौट रहे थे. तभी अचानक मोटरसाइकिल पर सवार चार अपराधियों ने हथियार के बल पर उनको घेर लिया और एक युवक को गोली मार कर घायल कर दिया. साथ ही उनकी मोटरसाइकिल लेकर भाग गए. वहीं घटना के बाद घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां घायल का इलाज चल रहा है.

अपराधियों ने गोली मार कर किया युवक को घायल

छानबीन में जुटी पुलिस
बहरहाल घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन में जुटी है. लेकिन अपराधियों का सुराग अभी तक नहीं मिल सका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details