वैशाली:बिहार के वैशाली जिले में अपराधियों (Crime In Vaishali) का तांडव जारी है. जहां अपराधियों ने दिन दहाड़े घर में घुसकर 70 वर्षीय बुजुर्ग को गोली मार दी है. घटना में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल (Criminals Shot Elderly) बताए जा रहे हैं. जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना में घायल की पहचान मिल्की गांव निवासी बुंदेली राय (70 वर्षीय) के रूप में की गयी है.
मामला हाजीपुर प्रखंड के सदर थाना क्षेत्र के मिल्की गांव का है. घटना के संबंध में घायल के भतीजे राजन कुमार का कहना है कि एक दिन पहले स्थानीय मनीष कुमार से उसका किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. दूसरे दिन ही मनीष कुमार कुछ लोगों के साथ घर पर धावा बोल दिया. मनीष ने अन्य लोगों के साथ मिलकर पहले तो राजन की पिटाई की और उसके बाद गोली चला दी.
इसे भी पढ़ें:सहरसा: मूर्ति विसर्जन में फायरिंग, युवक के सिर में लगी गोली