बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली: अपराधियों ने कारोबारी को मारी गोली, PMCH रेफर - पीएमसीएच

व्यापार के सिलसिले में गोपालगंज से हाजीपुर आए बुजुर्ग कारोबारी को अपराधियों ने गोली मार दी. अभी तक घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है.

घायल व्यापारी

By

Published : Sep 26, 2019, 6:59 AM IST

वैशाली: जिला के हाजीपुर इंडस्ट्रियल थाना क्षेत्र में बाइक सवार अपराधियों ने एक कारोबारी को गोली मार दिया. गंभीर हालत में उसे सदर अस्पताल हाजीपुर लाया गया. जहां से डॉक्टर ने पीएमसीएच रेफर कर दिया है.

पीएमसीएच रेफर
दरअसल, कारोबारी किसी व्यापार के सिलसिले में गोपालगंज से हाजीपुर आए थे. यहां अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. हालांकि अभी तक घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस घायल व्यक्ति को इलाज के लिए पीएमसीएच ले गई है. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही बुजुर्ग व्यक्ति के रिश्तेदार अस्पताल पहुंच गए. मरीज को पीएमसीएच ले जाने कि बात पता चलते ही परिजन पटना के लिए रवाना हो गए.

गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी
पुलिस परिजन के आने का इंतजार कर रही थी. पुलिस का कहना कि परिजनों के आने के बाद ही हकीकत का पता चल सकेगा. वहीं, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. घटना के बाद अपराधियों की धर पकड़ के लिए छापेमारी अभियान भी चलाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details