वैशाली: हाजीपुर में मस्जिद चौक पर दिनदहाड़े एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया गया. बाइक सवार दो अपराधियों ने सोने की चेन छीनने के दौरान ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस घटना में एक गोली युवक के बाएं हाथ में जा लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
युवक को मारी गोली
दरअसल नगर थाना क्षेत्र के मस्जिद चौक पर दरवाजे पर बैठे एक युवक मोहम्मद सगीर को बाइक सवार दो युवकों ने पिस्टल के नोक पर सोने की चेन छीनने लगा. इसका विरोध करने पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दी. इस घटना में एक गोली युवक के बाएं बांह में जा लगी. वहीं इस घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. परिजन युवक को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां युवक का इलाज किया जा रहा है. डॉक्टर ने बताया कि ने बांह में लगी गोली को निकाल दिया है और युवक की स्थिति खतरे से बाहर है.