वैशाली:हाजीपुर में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक माइक्रो फाइनेंस कर्मचारी को गोली मारकर बाइक और दो लाख रुपए लूट लिए. घटना सदर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर के पास की है.
हाजीपुर: अपराधियों ने गोली मारकर माइक्रो फाइनेंस कर्मचारी से लूटे 2 लाख - अपराधियों ने माइक्रो फाइनेंस कर्मी को गोली मार दी
हाजीपुर में अपराधियों ने माइक्रो फाइनेंस कर्मी को गोली मार दी. घटना सदर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर के पास की है.
गोली मार कर घायल कर दिया
दरअसल माइक्रो फाइनेंस कर्मी रुपया वसूल कर राजापाकर से हाजीपुर की ओर बाइक से आ रहा था. जैसे ही कर्मी हरिहर पुर गांव के पास पहुंचा उसके पीछे से ओवरटेक करते हुए एक बाइक पर सवार तीन अपराधी ने उसे घेर लिया. रुपयों का बैग छीनने का विरोध करने पर अपराधियों ने उसे गोली मार दी. उसके बाद अपराधी युवक की मोटरसाइकिल और बैग दोनों लेकर फरार हो गए.
कर्मचारी अस्पताल में भर्ती
घटना के बाद घायल युवक को सदर अस्पताल हाजीपुर लाया गया. जहां से उसे गंभीर हालत में पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. हालांकि पुलिस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है. फिलहाल पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
TAGGED:
हाजीपुर