वैशाली:जिले में लूट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. सोमवार को बैखोफ अपराधियों ने सदर थाना क्षेत्र के रामशीष चौक के पास बाइक लूट का विरोध करने पर सेल्समैन को गोली मार दी. इससे युवक बुरी तरह घायल हो गया. वहीं, अपराधी बाइक लूटकर तमंचा लहराते हुए मौके से भाग निकले.
घायल को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
जानकारी देता प्रत्यक्षदर्शी गोली मारकर लूटी बाइक
सदर थाना क्षेत्र निवासी चंदन कुमार एक शोरूम मे सेल्समैन का काम करते हैं. सोमवार शाम वह काम खत्म कर अपने दोस्त राघवेंद्र कुमार के साथ काम घर लौट रहे थे. राघवेंद्र ने बताया कि अभी वह रामशीष चौक के पास पहुंचे ही थे. तभी बाइक सवार अपराधियों ने उसकी गाड़ी में टक्कर मारकर उन्हें गिरा दिया. वह अपनी बाइक उठाने लगे इसी बीच एक अपराधी ने गोली मार दी. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए. जिसके बाद अपराधी बाइक लूटकर फरार हो गए.
लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने युवक को गोली मारी ये भी पढ़ें:- अररिया भूमि अधिग्रहण घोटाला: भू-अर्जन अधिकारी बोले- कोर्ट आर्डर आने के बाद होगी कार्रवाई
घायल की हालत नाजुक
परिजनों के जरिए घायल को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुटी है.