वैशाली: बिहार के वैशाली में व्यवसायी से 12 लाख की लूट(Loot in Vaishali) हुई हैं. बैंक में पैसा जमा कराने जा रहे व्यवसायी को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार कर लहूलुहान कर दिया. घटना सराय थाना क्षेत्र के सराय बाजार की है. जहां अपराधियों ने चीनी व्यवसायी से 12 लाख रुपए लूट लिए है. जख्मी का इलाज हाजीपुर सदर अस्पताल में किया जा रहा है. जिसकी हालत अभी खतरे से बाहर बताई जा रही है. इस बीच घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.
पढ़ें-वैशाली में पिस्टल दिखाकर लूट की हुई कोशिश, हुआ ऐसा कि दबे पांव भागे लुटेरे
वैशाली में व्यवसायी से 12 लाख की लूट : बताया गया कि सराय थाना क्षेत्र के रहने वाले सोनू चौधरी चीनी के थोक व्यापारी हैं. जिनके कर्मी अजय कुमार चीनी गद्दी से 12 लाख रुपए लेकर सराय बाजार स्थित यूको बैंक में जमा कराने जा रहे थे. अजय कुमार बैंक के गेट पर पहुंचे ही थे की अपाचे बाइक से आए हथियारबंद तीन अपराधियों ने उन पर धावा बोल दिया. इससे पहले अजय कुमार कुछ समझ पाते उनके हाथ से अपराधियों ने रुपयों से भरा बैग छीन लिया और उनके पैर में एक गोली मारकर मौके से फरार हो गए. वारदात थाने से महज 100 मीटर दूरी पर हुई.