हाजीपुर: शहर के मरई रोड में शुक्रवार को बाइक सवार अपराधियों ने रिटायर्ड दारोगा की पत्नी से तीन लाख रुपए लूट लिए. रुपए लूटकर अपराधी भाग गए. घटना की पूरी तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई.
यह भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर: 24 घंटे में 4 की जहरीली शराब पीने से मौत की आशंका, जांच में जुटी पुलिस
बिदुपुर के रिटायर्ड दारोगा अपनी पत्नी के साथ भारतीय स्टेट बैंक हाजीपुर से 3 लाख रुपए निकालकर रिक्शा से लौट रहे थे. नगर थाना क्षेत्र के मरई रोड में अपाचे बाइक पर सवार दो अपराधियों ने रिटायर्ड दारोगा की पत्नी से 3 लाख रुपए से भरा बैग छीन लिया. घटना एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीर में दिख रहा है कि रिक्शा से जा रहे दंपत्ति से बाइक सवार अपराधी रुपए से भरा बैग छीनकर फरार हो गए. महिला लोगों से मदद की गुहार लगाती रही, लेकिन किसी ने मदद नहीं की.
घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार पहुंचे. अपराधियों की धरपकड़ के लिए वाहन जांच भी शुरू कर दी गई. हाजीपुर शहर के सभी इलाकों में वाहन जांच की जा रही है ताकि अपराधी को जल्द से जल्द पकड़ लिया जाए.