वैशाली:बिहार के वैशाली में बदमाशों ने चाकू से गोदकर एक युवक की हत्या (Crime In Vaishali) कर दी. लड़कियों पर फब्तियां कसने और छेड़खानी करने से रोके जाने से आक्रोशित दो युवकों ने चाकूबाजी कर एक महिला समेत तीन को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था. जिसमें इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई. युवक की मौत की सूचना आते ही गांव में तनाव का माहौल हो गया. मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. घटना देशरी थाना क्षेत्र के मुरौवतपुर की बताई जा रही है.
ये भी पढे़ं-पटना सिटी में युवक की चाकू गोदकर हत्या
युवक की चाकू से गोदकर हत्या :मिली जानकारी के अनुसार, छेड़खानी से मना करने पर उपजे विवाद में चाकू और ईंट से की गई हमले में एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गए. हमले में घायल एक युवक की इलाज के दौरान पटना PMCH में मौत हो गई. वहीं, घटना में अन्य घायलों का इलाज PMCH में चल रहा है. बताया जा रहा है कि बेगूसराय के रहने वाले सोनू एवं मुन्ना खान जो बेगूसराय के रहने वाले है और गांव में किराया के मकान में रहते है. उन्होंने शकील राम के पुत्र शंकर राम एवं किशन कुमार के ऊपर चाकू एवं ईंट से हमला कर दिया. जिसमें इन दोनों के अलावे एक महिला भी जख्मी हो गई.
गांव में पसरा मातम :गंभीर रूप से जख्मी दोनों भाइयों को इलाज के लिए महनार स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां से दोनों को गंभीर हालत में पटना PMCH रेफर किया गया. जहां इलाज के दौरान किशन कुमार की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. साथ ही गांव में उत्पन्न हुए दो पक्षों में तनाव की स्थिति को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है. मृतक के भाई सत्यनारायण राम ने बताया कि लड़की के छेड़खानी करने को लेकर विवाद हुआ था. पहले धमकी दिया था फिर आया और चाकू से और ईंट से मार कर चला गया था.
दो भाइयों पर चाकू से जानलेवा हमला :मृतक के भाई ने बताया कि चाकू मेरे भाई और भाभी को लगा था. मुन्ना और सोनू दोनों बेगूसराय का रहने वाला है. यहां भाड़ा पर रहता है. इसी दोनों ने घटना को अंजाम दिया है. जिसमें इलाज के क्रम में किशन कुमार की मौत हो गई. घटना को लेकर गांव में तनाव का माहौल है. मृतक के घर वालों ने आरोपी के घर वालों के साथ मारपीट की है. जिसको लेकर तनाव का माहौल है. माहौल को नियंत्रित करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.
'लड़की के छेड़खानी करने को लेकर विवाद हुआ था. पहले धमकी दिया था फिर आया और चाकू से और ईंट से मार कर चला गया था. चाकू मेरे भाई और भाभी को लगा था. मुन्ना और सोनू दोनों बेगूसराय का रहने वाला है. यहां भाड़ा पर रहता है. इसी दोनों ने घटना को अंजाम दिया है. जिसमें इलाज के क्रम में किशन कुमार की मौत हो गई है' - सत्यनारायण राम, मृतक का भाई
'हालात बिल्कुल सामान्य है. मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस कैंप कर रही है. 2 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दी गई थी. जिसमें एक आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गई है. दूसरे की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. आपसी विवाद में हुए झड़प में जख्मी एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई है. पुलिस गहनता से पूरे मामले की जांच कर रही है'- मनीष, एसपी वैशाली