बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली: दिनदाहाड़े अपराधियों ने नाबालिग की चाकू गोदकर की हत्या - Youth killed near brick kiln

जिले के घटारो पुराणी पोठिया में नाबालिग को मार कर उसकी लाश को अपराधियों ने तालाब में फेंक दिया. हत्या की खबर आस-पास के गांव में आग की तरह फैल गयी. जिसके बाद घटना स्थल पर भारी भीड़ इक्टठा हो गई.

वैशाली में युवक की चाकू घोंप कर हत्तया
वैशाली में युवक की हत्या

By

Published : Jan 7, 2021, 9:36 AM IST

वैशाली: जिले में 16 साल के नाबालिग की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई. लाश को अपराधियों ने तालाब में फेंक दिया गया. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई. घटना वैशाली के घटारो पुराणी पोठिया गांव की है. मृतक की पहचान अशोक कुमार के बेटे राजा कुमार के रूप में हुई.

सुबह घर से निकला दोपहर में मिली लाश
दरअसल, सुबह में घर से बाजार के लिए निकला 16 वर्षीय राजा कुमार जब दोपहर तक घर वापस नहीं लौटा. तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. इसी बीच उन्हें सूचना मिली की जगदीशपुर गांव स्थित एक ईंट भट्टा के समीप अपराधियों ने एक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी. आनन-फानन में युवक के परिजन घटना स्थल पर पहुंचे. जिसके बाद शव की पहचान की गई.

देखें रिपोर्ट

हत्या की खबर आस-पास के गांव में आग की तरह फैली. जिसके बाद घटनास्थल पर काफी भीड़ इक्टठा हो गई. वहीं, ग्रामीण दिन-दहाड़े हुए इस हत्या की वारदात के बाद अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग करने लगे. घटना की जानकारी मिलते ही करतहां थाने की पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद समझा-बुझाकर शांत कराया. वहीं, शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. वहीं, पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details