वैशाली: जिले के शेखपुरा गांव में एक महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि महिला विधवा थी और जब अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया, तब वो सो रही थी. घटना की जानकारी मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई.
वैशाली में महिला की गला रेतकर हत्या, अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी - vaishali
वैशाली जिला के शेखपुरा गांव में अपराधी ने एक विधवा महिला कि गला रेत कर हत्या कर दी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और छानबीन में जुट गई है.
क्या कहते हैं परिजन
मृतका की पहचान अकेली देवी के रूप में हुई है. घटना के बाद परिजनों में डर और शोक का माहौल है. वहीं, इलाके में हर तरफ इस हत्याकांड की चर्चा हो रही है. परिजनों का कहना है कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है.
अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. हालांकि अभी तक पुलिस को इस हत्याकांड के बारे में कोई सुराग नहीं मिल सका है.