वैशालीः जिले के महनार में बेखौफ अपराधियों ने एसबीआई बैंक के सीएसपी संचालक की गोली मारकर हत्या कर, पांच लाख कैश लूट कर फरार हो गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल धर्मेंद्र को महनार अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
अपराधियों ने की ताबरतोड़ फायरिंग
दरअसल, एसबीआई के ग्राहक सेवा संचालक धर्मेंद्र साह महनार एसबीआई से दो लाख रुपये निकालकर गोरिगामा चौक स्थित अपने एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र पर जा रहे थे. अचानक रास्ते में ही मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने उन्हें घेर लिया. इसके बाद रुपए से भरा बैग छीनने की कोशिश की. जिसका विरोध करने पर अपराधियों ने ताबरतोड़ फायरिंग कर दी और रुपये वाला बैग लेकर फरार हो गए.
एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र संचालक की अपराधियों ने गोली मार कर की हत्या स्थानीय लोगों ने धर्मेंद्र को पहुंचाया अस्पताल
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल धर्मेंद्र को महनार अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. मौत की सूचना मिलते ही घरों में कोहराम मच गया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गए और गुस्साए लोगों ने अस्पताल के डॉक्टर के वाहन के शीशे तोड़ दिए.
पुलिस के साथ हुई ग्रामीणों की नोक झोंक
वहीं घटना स्थल पर पहुंची सहदेई की पुलिस के साथ भी ग्रामीणों की नोक झोंक हुईं. ग्रामीणों का आरोप है कि आए दिन दिनदहाड़े लूट और हत्या की घटनाएं हो रही है. लेकिन प्रशासन इससे कोई सबक नहीं ले रहा हैं. जिसके चलते अपराधियों का मनोबल बढ़ता चला जा रहा है. वहीं हत्या और लूट की हुई घटना पर आज पुलिस का कोई भी पदाधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.