वैशाली: जिले में इन दिनों अपराधी बेखौफ हो गए हैं. बुधवार की देर शाम बाइक सवार अपराधियों ने करताहा थाना क्षेत्र के पातेपुर गांव में चाय दुकान पर बैठे दो लोगों के उपर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इस घटना में जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, दूसरा गंभीर रूप से घायल है. उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
मृतक की पहचान अमरजीत सहनी के रूप में हुई है. वो मत्स्य जीवी संघ के मंत्री थे और मछली के कारोबार से जुड़े हुए थे. अमरजीत सहनी का कुछ लोगों से विवाद चल रहा था. वहीं, घायल की पहचान विजय कुमार सहनी के रूप में हुई है. वो भी उसी गांव के रहने वाले हैं.