बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Vaishali Firing: फैक्ट्री से घर लौट रहे तीन मजदूरों पर अपराधियों ने की फायरिंग, दो घायल - ETV bharat news

वैशाली से बड़ी खबर आ रही है. स्नैक्स फैक्ट्री में काम कर घर लौट रहे तीन मजदूरों पर हथियारबंद अपराधियों ने हमला कर दिया है. जिसमें दो मजदूर गोली लगने से घायल हो गये. दोनों मजदूरों का सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना औधोगिक थाना क्षेत्र के दिग्घी की है. पढ़ें पूरी खबर

वैशाली में अपराधियों ने की फायरिंग
वैशाली में अपराधियों ने की फायरिंग

By

Published : Mar 30, 2023, 11:02 PM IST

वैशाली :बिहार के वैशाली में बेखौफ अपराधियों ने स्नैक्स फैक्ट्री में काम कर घर लौट रहे मजदूरों को गोली मारकर घायल कर दिया (Criminals firing in Vaishali) है. बाइक से लौट रहे 3 में से 2 मजदूर गोली लगने से जख्मी हो गये हैं. गोली एक मजदूर से सीने में लगी है. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि दूसरे के बांह गोली लगी है. घटना औधोगिक थाना क्षेत्र के दिग्घी की है.

ये भी पढ़ें :Vaishali Crime News: गोली मारकर दोस्त की हत्या, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

स्नैक्स फैक्ट्री में काम कर घर लौट रहे थे मजदूर:महुआ के रहने वाले अजीत, रवि और मनोज इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित स्नैक्स फैक्ट्री में काम कर अपने घर से बाइक से लौट रहे थे. तीनों मजदूर एक ही बाइक पर सवार होकर घर जा रहे थे. तभी दिग्घी के पास तीन अपराधियों ने उन्हें रोक लिया और लूटपाट करने का प्रयास किया. इसी बीच अपराधियों ने गोली चला दी. गोली अजीत के सीने में और मनोज के हाथ में लगी. जिसके बाद अपराधी पैदल ही खेत के रास्ते फरार हो गए.

डॉक्टरों ने एक घायल को पटना रेफर किया:घायल मजदूरों के एक सहयोगी रवि ने दोनों को लेकर सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां दोनों का इलाज चल रहा है. हालांकि गंभीर रूप से घायल अजीत को चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया गया है. घायल मनोज ने बताया कि वह फैक्ट्री में सुरक्षा गार्ड के पद पर तैनात है, जबकि दोनों हेल्फर का काम करते है. वहीं पुलिस घायल सुरक्षा गार्ड मनोज से पूछताछ कर पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

"यह सभी स्नेक्स फैक्ट्री में काम करते थे. यह लोग अपने घर महुआ जा रहे थे. इसी बीच में 3 लोग खड़े थे जो फायर कर दिया है. जिसमें 2 लोग जख्मी हो गये. दो लोगों को गोली लगी है. फायरिंग के बाद सब मौके से भाग गये. रेलवे गुमटी के पास की घटना है."-छोटेलाल पटवारी, सब इंस्पेक्टर, औद्योगिक थाना

"हम लोग ड्यूटी करने वाले आदमी हैं. ड्यूटी करके रोज की तरह घर जा रहे थे. रास्ते में रेलवे क्रॉसिंग जैसे ही पार किए हैं. तभी तीन-चार लोगों ने रोक लिया. इसके बाद एक गोली फायर किया जो गोली मेरे एक साथी के सीने में लगी और मेरे बाह में लगी. तीन अपराधी लूटपाट की नीयत से आए थे, लेकिन गोली लगने के बाद गेहूं के खेत में भाग गये."-मनोज कुमार, जख्मी

ABOUT THE AUTHOR

...view details