वैशाली:बिहार केवैशाली में ट्रेन में यात्री के साथ मारपीट हुई. मोबाइल छीनकर बदमाशों ने उसे चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया. वारदात हाजीपुर बछवाड़ा रेलखंड स्थित 52 नंबर डाला के पास कटिहार पैसेंजर ट्रेन में हुआ. जहां, बदमाशों ने एक सवारी के साथ मारपीट की. उसके बाद यात्री का मोबाइल के साथ सामान छीनकर उसे ट्रेन से नीचे फेंक दिया. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची औद्योगिक थाना क्षेत्र की पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. घायल युवक समस्तीपुर जिले के मोहद्दीनगर थाना क्षेत्र के महदीपुर निवासी आशीष कुमार (पिता दुखहरण शाह के पुत्र) हैं.
ये भी पढे़ं-जमुई में मारपीट के बाद ऑटो चालकों की हड़ताल, यात्री पैदल चलने को मजबूर
यात्री को ट्रेन से फेंका नीचे:स्थानीय लोगों के मुताबिक हाजीपुर बछवारा रेलखंड 52 नंबर डाले के निकट कटिहार पैसेंजर ट्रेन से बदमाशों ने यात्री को नीचे फेंक दिया. सूचना मिलने के बाद औद्योगिक थाना क्षेत्र की पुलिस ने घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया. घायल युवक ने बताया कि लुधियाना से हाजीपुर जंक्शन पर पहुंचा था. तभी पैसेंजर ट्रेन पकड़ने के बाद कटिहार के मोहद्दीनगर जा रहे थे.
कटिहार जाते समय हुआ हादसा:घायल युवक ने बताया कि ''लुधियाना से ट्रेन पकड़कर हाजीपुर आए थे. हाजीपुर से कटिहार पैसेंजर ट्रेन पकड़कर मोहद्दीनगर जा रहे थे. तभी वे लोग हमारे पास आकर मोबाइल मांगकर बोला कि कहीं बात करना है. तब हमने मोबाइल दे दिया. उसके बाद जब हमने अपना मोबाइल मांगा. तब जाकर उन बदमाशों ने मारपीट शुरू कर दिया. इसके बाद हाथ पकड़कर ट्रेन के नीचे फेंक दिया. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दिया. उसके बाद अस्पताल लाया गया है.''
जख्मी युवक को भेजा अस्पताल: औद्योगिक थाना अध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि ''सूचना मिलते ही पुलिस की गश्ती टीम मौके पर पहुंची. रेलवे ट्रैक के बगल से जख्मी हालत में युवक को उठाकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.'' जबकि जीआरपी थानाध्यक्ष जय सिंह टीयू ने बताया कि ''रेल पुलिस मामले की जांच कर रही हैं. रेल पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक ट्रेन से गिर गया है. मामले की जांच के बाद ही कुछ भी स्पष्ट कहा जा सकता है.''
"मैं ट्रेन के अंदर सीट पर बैठा हुआ था. कुछ लोग आये और बोले कि मोबाइल से बात करना है. मोबाइल दो. जब हम मोबाइल दे दिये उसके बाद गेट पर आ गये. जब मोबाइल से बात कर लिया तब हम बोले कि बात किया हुआ हो गया तो मोबाइल दे दो. इसके बाद ही उनलोगों ने मोबाईल छिनने की कोशिश की. इसके बाद हाथ पकड़ कर ट्रेन से नीचे फेंक दिया. " -आशीष कुमार, पीड़ित