वैशाली: जिले के महुआ में बेखौफ अपराधियों ने सरिया कंपनी के कर्मी को गोली मारकर उसकी बाइक लूट ली. गोली लगने के बाद युवक गंभीर रुप से घायल हो गया और सड़क पर छटपटाने लगा. वहीं, मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने घायल युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही पुलिस को इस घटना की सूचना दी.
वैशाली: सरिया कंपनी के कर्मी को अपराधियों ने मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस - वैशाली में अपराधियों ने मारी गोली
एसडीपीओ ने बताया कि अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
अपराधियों ने सीने पर मारी गोली
दरअसल, सरिया कंपनी का कर्मचारी सुशील राय मोटरसाइकिल से महुआ के रास्ते समस्तीपुर जा रहा था. जैसे ही वो महुआ थाना क्षेत्र के रानीपोखर के पास पहुंचा तभी लिफ्ट के लिए एक अपराधी ने उसे रोका और उसके सीने पर गोली मार दी. उसके बाद अपराधी मोटरसाइकिल लूट कर फरार हो गए. युवक के छटपटाने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां के डॅाक्टरों ने घायल युवक को पीएमसीएच रेफर कर दिया.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही सदर एसडीपीओ राघव दयाल अस्पताल पहुंचे और घटना की पूरी जानकारी ली. साथ ही एसडीपीओ ने बताया कि अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. लेकिन अभी तक अपराधी पकड़ में नहीं आए है.