बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली: स्वर्ण व्यवसायी को अपराधियों ने मारी गोली, रुपये का थैला लूटकर फरार - स्वर्ण व्यवसायी से लूट

नामिडीह में अपराधियों ने एक स्वर्ण व्यवसायी के साथ लूट की घटना को अंजाम देकर गोली मार दिया. इस घटना में स्वर्ण व्यवसायी गंभीर रूप से घायल हो गया है.

घायल
घायल

By

Published : Apr 1, 2021, 11:49 AM IST

वैशाली:नामिडीह में अपराधियों ने एक स्वर्ण व्यवसायी को गोली मारकर थैला लूटकर फरार हो गया. गोली लगने से स्वर्ण व्यवसायी गंभीर रूप से घायल हो गया है. स्वर्ण व्यवसायी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिंताजनक स्थिति में पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.

अस्पताल ले जाते हुए लोग.

इसे भी पढ़ें:मधुबनी में अज्ञात अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी को गोली मारकर किया जख्मी

स्वर्ण व्यवसायी को मारी गोली
दरअसल घटारो निवासी सूरज साह की आभूषण की दुकान लालगंज मार्केट में है. सूरज साह दुकान बंद कर अपने पुत्र के साथ बाइक से लालगंज से घटारो लौट रहे थे. तभी अचानक नामिडीह के समीप बाइक सवार अपराधियों ने ओवरटेक कर स्वर्ण व्यवसायी से थैला छीनना शुरू किया. जिसका स्वर्ण व्यवसायी सूरज साह विरोध करने लगा. लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ दो गोलियां मार दी. इसके बाद थैला लूटकर फरार हो गए.

जांच में जुटी पुलिस.

ये भी पढ़ें:वैशाली: बेखौफ बदमाशों ने स्वर्ण व्यवसायी को मारी गोली, गंभीर हालत में इलाज जारी

पीएमसीएच रेफर
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन आनन-फानन में नामिडीह पहुंचे. जहां घायल स्वर्ण व्यवसायी सूरज साह को लेकर लालगंज रेफरल अस्पताल पहुंचे. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया. हाजीपुर में भी चिंताजनक स्थिति होने के कारण डॉक्टरों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया.

जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गई है. पुलिस प्रशासन घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है. अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी भी शुरू कर दी गई है. लेकिन अब तक अपराधियों की पहचान नहीं हो सकी है. फिलहाल घायल स्वर्ण व्यवसायी कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है. जिस कारण लूट की रकम का खुलासा नहीं हो पा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details