वैशाली:नामिडीह में अपराधियों ने एक स्वर्ण व्यवसायी को गोली मारकर थैला लूटकर फरार हो गया. गोली लगने से स्वर्ण व्यवसायी गंभीर रूप से घायल हो गया है. स्वर्ण व्यवसायी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिंताजनक स्थिति में पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
इसे भी पढ़ें:मधुबनी में अज्ञात अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी को गोली मारकर किया जख्मी
स्वर्ण व्यवसायी को मारी गोली
दरअसल घटारो निवासी सूरज साह की आभूषण की दुकान लालगंज मार्केट में है. सूरज साह दुकान बंद कर अपने पुत्र के साथ बाइक से लालगंज से घटारो लौट रहे थे. तभी अचानक नामिडीह के समीप बाइक सवार अपराधियों ने ओवरटेक कर स्वर्ण व्यवसायी से थैला छीनना शुरू किया. जिसका स्वर्ण व्यवसायी सूरज साह विरोध करने लगा. लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ दो गोलियां मार दी. इसके बाद थैला लूटकर फरार हो गए.