बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशालीः लूटपाट के दौरान विरोध करने पर अपराधियों ने चौकीदार को मारी गोली - सदर अस्पताल हाजीपुर

मामला संज्ञान में आने के बाद भगवानपुर थाना पुलिस मौके पर आनन-फानन में पहुंची और घायल चौकीदार को स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर में भर्ती करवाया. जहां, डॉक्टरों ने घायल का प्राथमिक उपचार कर पीएमसीएच रेफर कर दिया.

चौकीदार से बदमाशों ने लूटी बाइक
चौकीदार से बदमाशों ने लूटी बाइक

By

Published : Jan 10, 2020, 7:55 AM IST

वैशाली: जिले में अपराधियों का मनोबल दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है. ताजा माला रतनपुरा का है, जहां अपराधियों ने भगवानपुर थाना में तैनात चौकीदार को गोली मारकर लूटपाट की और हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए. इस घटना में चौकीदार गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया.

घायल चौकीदार

लूटपाट का विरोध करने पर मारी गोली
घटना के बारे में घायल चौकीदार विकास कुमार ने बताया कि वह सराय से भगवानपुर की ओर जा रहा था. उसी दौरान दो बाइक सवार हथियारबंद बदमाशों ने रतनपुरा के पास सुनसान जगह पाकर लूटपाट की और विरोध करने पर गोली मार दी.

चौकीदार से लूटपाट, विरोध करने पर मारी गोली

मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
इधर, मामला संज्ञान में आने के बाद भगवानपुर थाना पुलिस मौके पर आनन-फानन में पहुंची और घायल चौकीदार को स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर में भर्ती करवाया. जहां, डॉक्टरों ने घायल का प्राथमिक उपचार कर पीएमसीएच रेफर कर दिया. इस मामले पर पुलिस का कहना है कि फिलहाल मामले की गहनता से जांच-पड़ताल जारी है. जल्द ही अपराधी सलाखों के पीछे होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details