वैशाली: बेखौफ अपराधियों ने जिला में दिनदहाड़े गोलीबारी की वारदात को अंजाम दिया है. मामला बिदुपुर थाना क्षेत्र के मजलिसपुर का है. जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने क्रिकेट खेल रहे एक किशोर की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैली हुई है. वहीं, परिजनों का रो-रोकर हाल बुरा है.
मृतक की पहचान मणि कुमार (14) के रूप में हुई. दरअसल, मणि कुमार अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलने गया था. इस दौरान बदमाशों ने उसे गोली मार दी. जिसके बाद उसे आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर लाया जा रहा था.