बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली: बदमाशों ने क्रिकेट खेल रहे किशोर को मारी गोली, इलाके में दहशत - बिदुपुर थाना क्षेत्र

मणि कुमार अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलने गया था. इस दौरान बदमाशों ने उसे गोली मार दी.

गोली मारकर हत्या
गोली मारकर हत्या

By

Published : Dec 17, 2019, 4:40 PM IST

वैशाली: बेखौफ अपराधियों ने जिला में दिनदहाड़े गोलीबारी की वारदात को अंजाम दिया है. मामला बिदुपुर थाना क्षेत्र के मजलिसपुर का है. जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने क्रिकेट खेल रहे एक किशोर की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैली हुई है. वहीं, परिजनों का रो-रोकर हाल बुरा है.

मृतक की पहचान मणि कुमार (14) के रूप में हुई. दरअसल, मणि कुमार अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलने गया था. इस दौरान बदमाशों ने उसे गोली मार दी. जिसके बाद उसे आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर लाया जा रहा था.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: अपने ही घर में नजरबंद हुए पप्पू यादव, कहा-आंदोलन से डर गई सरकार

अस्पताल ले जाने के क्रम में हुई मौत
परिजनों का कहना है कि अस्पताल ले जाने के दौरान मणि कुमार ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया. हालांकि, अभी तक घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है. घटना की जानकारी के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details