बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली: दिन दहाड़े दो जवानों को बेखौफ अपराधियों ने मारी गोली , इलाके में सनसनी - firing

वैशाली में दो पुलिस जवान को अपराधियों ने दिन दहाड़े गोली मार दी. इसमें एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

कान्सेप्ट इमेज

By

Published : Mar 14, 2019, 11:07 PM IST

वैशाली: जिले में अपराधियों के हौसले बुंलद है. पुलिस के लाख दावा के बाद भी अपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहा है. अपराधियों ने दिन दहाड़े दो पुलिस जवान को गोली मार दी. इसमें घटनास्थल पर ही एक की मौत हो गई. वहीं, दूसरे को डॉक्टरों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया.

मामला जिले के महुआ प्रखंड का है. बताया जा रहा है कि पुलिस के दोनों जवान विधुत विभाग के कलेक्शन किये रकम को सेंट्रल बैंक में जमा कर वापस लौट रहे थे. इस दौरान दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने दोनों जवानों पर फाइरिंग कर दी. मौके से अपराधियों ने पैसों के खाली बैग को लेकर फरार हो गए.

पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लों, वैशाली

वारदात सीसीटीवी में हुआ रिकार्ड
पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लों ने कहा कि घटना की छानबीन की जा रही है. जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा. वहीं, यह पूरी घटना पास के एक सीसीटीवी में रिकार्ड हो गया है. इस घटना के बाद पूरी इलाके में सनसनी फैल गई है. लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट है. इसके बाद भी अपराधी बेखौफ ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details