वैशालीः बिहार में अब अपराधी आम आदमी को ही नहीं बल्कि आए दिन पुलिस को भी निशाना बना रहे हैं. बिहार के वैशाली में अपराधियों ने सरेआम एक चौकीदार को (criminal attack on Chowkidar in vaishali) चाकू मार दिया. घटना तब हुई, जब चौकीदार प्रदीप राम (Chowkidar Pradeep Ram) लालगंज थाना से अपने घर लौट रहे थे. चौकीदार पर हमला करके बदमाश तुरंत फरार हो गया और पुलिसकर्मी लहूलुहान हो कर जमीन पर गिर पड़े. जिन्हें गंभीर हालत में हाजीपुर सदर अस्पताल भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ेंःसिवान में शराब तस्करों ने ली दारोगा की जान, ASI को कार से कुचला
अपने घर लौट रहे थे चौकीदारःबताया जाता है कि लालगंज थाना के चौकीदार प्रदीप राम थाना से अपने घर मानिकपुर पकड़ी लौट रहे थे. इस बीच भगवानपुर पकड़ी चौक पर थोड़ी देर के लिए रुके. तभी अचानक पीछे से आकर एक अपराधी उन्हें चाकू मारकर फरार हो गया. अपराधी ने इतनी तेजी में घटना को अंजाम दिया कि चौकीदार उसे देख भी नहीं सके. घटना की जानकारी मिलते ही लालगंज थाना के पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और घायल को अस्पताल भेजा. घटना के संबंध में चौकीदार का कहना है कि उनका कभी किसी से कोई विवाद नहीं हुआ है.