बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली: डकैती की योजना बनाते हुए हथियारों के साथ अपराधी गिरफ्तार - Criminal arrested in Vaishali

वैशाली के हाजीपुर में गृह डकैती की योजना बनाते हुए अवैध हथियार और कारतूस के साथ सात बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार सातों अपराधियों को जेल भेज दिया गया है.

अपराधी गिरफ्तार
अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Dec 29, 2020, 10:38 PM IST

वैशाली: पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गृह डकैती की योजना बनाते सात अपराधियों को अवैध हथियार, कारतूस और चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधियों ने हाजीपुर के कर्णपुरा, जदुआ और बाजार समिति के पास तीन घरों में डकैती की योजना बनाकर वारदात को अंजाम देने वाले थे. तभी पुलिस ने गुप्त सूचना पर सभी को बिदुपुर थाना क्षेत्र के दिलावरपुर गोवर्धन गांव के पास छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार सातों अपराधी के पास से एक पिस्टल, दो देसी कट्टा, तीन पिस्टल का कारतूस, 5 राइफल का कारतूस, एक पिस्टल का मैगजीन, दो टाइगर चाकू और चोरी के दो बाइक बरामद किया गया.

पुलिस ने हथियार समेत अपराधियों को किया गिरफ्तार

सदर एसडीपीओ राघव दयाल ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने के बाद एक टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई करते हुए बिदुपुर थाना क्षेत्र के दिलावरपुर गोवर्धन गांव के पास छापेमारी कर सभी सातों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार अपराधियों से पुलिस पूछताछ कर उनकी आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. वहीं, अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद वैशाली पुलिस ने राहत की सांस ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details