हाजीपुर, सीतामढ़ी: बिहार के हाजीपुर में एक महिला ने JDU सांसद सांसद सुनील कुमार पिंटू के खिलाफ FIR दर्ज कराई है. महिला ने आरोप लगाया है कि JDU सांसद उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाया और मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी है. साथ ही मेरे ऊपर झूठा केस दर्ज कराकर फंसाया जा रहा है. महिला ने हाजीपुर के सीजीएम कोर्ट में FIR दर्ज कराई है.
यह भी पढ़ेंःSunil Kumar Pintu Threatened: लड़की ने दी एडिट वीडियो वायरल करने की धमकी, सांसद से 2 करोड़ की मांग
क्या बोले सांसद? : इस मामले पर ईटीवी भारत संवाददाता ने सांसद सुनील कुमार पिंटू से फोन पर बातचीत की. उन्होंने कहा कि, ''सभी आरोप बेबुनियाद हैं. राजनीति से प्रेरित होकर ऐसा किया गया है. हमने तो पहले ही इस मामले में पटना में शिकायत दर्ज करवायी है.''
क्या है मामलाः बता दें कि इससे पहले सांसद ने पटना में उक्त महिला के खिलाफ केस दर्ज करवाया था. जिसमें सांसद ने कहा था कि एक महिला वीडियो को एडिट कर उसे वायरल करने की धमकी दे रही है. बदले में उनसे 2 करोड़ रुपए की मांग कर रही है. सासंद ने पटना शास्त्रीनगर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी.
महिला ने भी आरोप बताया झूठाः सांसद की लिखित शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर थाने ले गई. इस दौरान पूछताछ की. इसके बाद महिला ने भी हाजीपुर के सीजीएम कोर्ट में सांसद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. महिला ने आरोप लगाया है कि सांसद ने जो वीडियो एडिट कर 2 करोड़ रुपए मांगने का आरोप लगाया है, वह फर्जी है. सांसद ने पद का दुरुपयोग करते हुए हमें प्रताड़ित कर रहा है.
सुरक्षा की गहारः महिला ने आरोप लगाया है कि सांसद द्वारा सभी अखबारों में सभी मीडिया में मेरा पर्सनल नंबर को नाम के साथ छपवाया है. मेरा चरित्र हनन किया गया है. हमें और मेरे परिवार की हत्या की धमकी दी जा रही है. महिला ने सीएम नीतीश कुमार से सुरक्षा की गहार लगाई है.