वैशाली: बिहार के वैशाली सड़क किनारे एक महिला मिली है. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंचकर पुलिस ने महिला को हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां महिला का इलाज चल रहा है. महिला के शरीर पर कई जख्म के निशान मिले हैं. अभी महिला कुछ भी स्पष्ट तौर से बताने की हालत में नहीं है. हालांकि स्वास्थ्य कर्मी का कहना है कि महिला के साथ दुष्कर्म हुआ है. महिला ने मुश्किल से इतना ही बता पा रही है कि उसकी गला को दबाकर उसे मारने का प्रयास किया गया था.
वैशाली में सड़क किनारे मिली महिला: बता दें कि हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के चौहट्टा स्थित आरएन कॉलेज रोड के पास महिला बेहोशी हालत में पुलिस को मिली. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. महिला के होश में आने के बाद दिए गए बयान का पुलिस को इंतजार है. महिला का बयान सामने आने के बाद मामला स्पष्ट हो पाएगा. फिलहाल अनुमान लगाया जा रहा है यह काम नशा खुरानी गिरोह का हो सकता है. क्योंकि महिला के पास से कोई भी सामान बरामद नहीं हुआ है.
महिला की गला दबाकर हत्या का प्रयास: बताया जा रहा है कि महिला जिस तरह के नशे की हालत में दिख रही है. उस तरह के नशे का प्रयोग नशा खुरानी गिरोह के द्वारा ही किया गया जा सकता है. जिस जगह से महिला को बरामद किया गया है. वह सुनसान इलाका है. महिला को सदर अस्पताल लेकर आने वाली पुलिसकर्मी उषा कुमारी ने बताया कि आरएन कॉलेज के पास सुनसान जगह है. वहीं से इनको लाया गया है. हम लोगों को सूचना मिली थी कि एक महिला बेहोशी की हालत में पड़ी हुई है. जब हम लोग गए तो देखें कि महिला लेटी हुई थी और रो रही थी.