बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Murder In Vaishali: राशन लेने घर से निकली महिला नहीं पहुंची घर, सड़क किनारे मिला शव - Vaishali News

हाजीपुर में राशन लेने के लिए घर से निकली महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई. महिला का शव सड़क किनारे से बरामद हुआ है. महिला अपने शराबी पति को छोड़कर दो बच्चों के साथ मायके में रह रही थी. मृतिका की मां ने गांव के ही चाचा पर हत्या करने की आशंका जताई है. पढ़ें पूरी खबर..

रोते बिलखते मृतक महिला के परिजन
रोते बिलखते मृतक महिला के परिजन

By

Published : Jul 18, 2023, 6:45 AM IST

वैशाली:बिहार के वैशाली में महिला का शव बरामद होने से सनसनी फैल गई. घटना हाजीपुर स्थित सदर थाना क्षेत्र के दिग्घी क्षेत्र की है. जहां सड़क किनारे एक महिला का शव फेंका हुआ मिला. महिला की पहचान कुमकुम देवी के रूप में की गई है. जिसकी शादी 13 साल पहले गोरौल थाना क्षेत्र में हुई थी. लेकिन शराबी पति की प्रताड़ना से परेशान होकर वह अपने दोनों बच्चों के साथ अपने मायके सदर थाना क्षेत्र के घोसवर में ही अलग घर में रहती थी.

ये भी पढ़ें- जमुई में महिला की गला दबाकर हत्या, पति और ससुराल वालों के खिलाफ केस दर्ज

सड़क किनारे मिला महिला का शव: बताया जा रहा है कि महिला देर शाम घर से राशन लेने के लिए गांव के ही मुंहबोले चाचा के साथ निकली थी, जो उसके पापा का दोस्त हैं. लेकिन देर शाम तक महिला घर नहीं लौटी. इसी बीच पुलिस ने घर जाकर बताया कि कुमकुम का शव सड़क किनारे से बरामद हुआ है. कुमकुम का शव हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मुख्य सड़क पर पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे फेंका हुआ था. जिसकी सूचना किसी व्यक्ति ने पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को बरामद किया.

हत्या के कारणों का नहीं चला पता: अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि महिला की हत्या किसने और क्यों कि है. लेकिन मृतका की मां ने अपनी पति के दोस्त अखिलेश और उसके एक दोस्त के साथ-साथ गांव की दो महिलाओं पर हत्या करने की आशंका जताई है. जिसको लेकर पुलिस छानबीन कर रही है. बहरहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

"बोली थी कि मां पैसा दो कुछ सामान लाना है. इसके बाद हम चले आए थे. इसके बाद वह सामान खरीदने चली गई थी. हम इंतजार कर रहे थे. तभी फोन गया कि कोई उसको मार कर फेंक दिया है. इसका नाम कुमकुम देवी है. इसके पति बहुत पीते थे और मारते थे. इसका ससुराल गोरौल में है. वहां से बुलाकर यहां घोस्वर में रखे हुए थे. पुलिस वालों ने बताया कि कोई दुपट्टा से गला दबाकर हत्या कर दिया है. हम लोगों को शक है कि वह हमेशा एक मुंह बोले चाचा के साथ राशन लाने जाती थी. चाचा जी का एक दोस्त है. उसी पर हम लोगों को शक है. पुलिस को भी हम लोग बताएं हैं."- सुनीता देवी, मृतिका की मां

मामले की जांच में जुटी पुलिस: सदर थाना अध्यक्ष राजन कुमार पांडे ने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची थी. जहां सड़क किनारे से महिला का शव बरामद किया गया है. महिला के गले पर निशान है. जिससे प्रतीत होता है कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई है. शव की पहचान हो गई है. मृतिका के परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

"पुलिस घर पर आया था. पुलिस बोला कि अरुण बाबा का घर कौन है. हम बोले यही है, उसके बाद पुलिस फोटो दिखाया तो हम बोले कि मेरी मम्मी है. मम्मी 5 बजे चाचा जी के साथ में गई थी राशन लाने के लिए गई थी."- आदित्य कुमार, मृतिका का पुत्र

"पुलिस को सूचना मिली थी कि मुजफ्फरपुर-हाजीपुर मुख्य सड़क पर दिघी के पास पेट्रोल पंप के नजदीक एक महिला का शव पड़ा हुआ है. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया है. महिला के गले पर निशान है. जिससे प्रतीत होता है उसकी गला दबाकर हत्या की गई होगी. पुलिस तमाम पहलुओं पर जांच कर रही है."- राजन कुमार पांडे, सदर थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details