वैशाली के ज्वेलरी शॉप से 40 लाख की चोरी वैशाली:बिहार में चोर पुलिस का खेल जमकर खेला जा रहा है. पुलिस लगातार अपराधियों को पकड़ रही है और अपराधी लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने में लगे हुए हैं. इसी कड़ी में ताजा मामला वैशाली जिले से सामने आया है, जहां के बिदुपुर थाना क्षेत्र के चौकासन बाजार स्थित धनलक्ष्मी ज्वेलर्स में अपरोधियों ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. यहां चोरों ने अंधेरे का फायदा उठाकर 40 लाख रुपए के सोने, चांदी और नकद पर हाथ साफ कर लिया.
पांच अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम:चोरी की यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है, जिसमें साफ नजर आ रहा है कि पांच की संख्या में चोर ज्वेलरी शॉप में ताला काट कर घुसते हैं और लॉकर तोड़कर एक-एक कर ज्वेलरी शॉप के रैक को खोल कर अंदर रखे जेवरात और नकदी को समेट कर बैग में भर रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार चोरों ने दुकान के अंदर रखा करीब 800 ग्राम सोना, 17 किलो चांदी और 97 हजार रुपए नकद पर हाथ साफ कर लिया.
40 लाख के सामानों की चोरी:चोरी की इस घटना को अंजाम देकर चोर बड़े आराम से फरार हो गए. बताया गया कि चोरों ने दुकान से करीब 40 लाख रुपए मुल्य के सोने, चांदी और नकद रुपयों पर हाथ साफ किया है. सीसीटीवी फुटेज में सभी चोर गमछा ओढ़े हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन एक चोर का चेहरा स्पष्ट दिख रहा है. इधर मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई.
दुकान के उपर बने घर में रहते हैं ऑनर: धनलक्ष्मी ज्वेलर्स के ऑनर सोनू जायसवाल का घर दुकान के ठीक ऊपर है. ऊपरी तल्ला पर सोनू अपने परिवार के साथ रहते हैं और नीचे उनका दुकान है जिसे उन्होंने पीछले साल ही शुरू किया था. घटना कि जानकारी दुकान संचालक को सुबह हुई जब वह दुकान खोलने पहुंचे, जिसके बाद उनके होश उड़ गए. दुकान संचालक ने पुलिस वालों पर गश्ती नहीं करने का आरोप लगाया है.
"चोरों ने रात में लगभग 12 बजकर कुछ मिनट पर आए, ताला और लॉकर को तोड़ दिया और सारा सामान ले गए. चोरों ने 97 हजार 200 रुपए नकद, सोना नया वाला 400 ग्राम, पुराना वाला 250 ग्राम लगभग था, सबसे ज्यादा चांदी था 14 किलो 700 ग्राम चांदी नया वाला था और पुराना वाला 3 किलो चांदी था. 35 लाख से 40 लाख के बीच में यह चोरी है. पुलिस काफी लापरवाह है, इस इलाके में कोई गश्ती नहीं की जाती है" - सोनू जायसवाल, पीड़ित दुकान संचालक
"सोना चांदी दुकान में चोरी की घटना सामने आई है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई है. अभी पीड़ित की तरफ से आवेदन नहीं आया है. इसलिए स्पष्ट नहीं है कि कितने की चोरी हुई है. स्वर्ण व्यवसाई के द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर मामला दर्ज पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी."- धर्मजीत महतो, प्रभारी थानाध्यक्ष
पढ़ें:वैशाली: PNB बैंक से 19 लाख 33 हजार रुपये की लूट, हमले में 2 बैंक कर्मी घायल