बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Murder In Vaishali: चाय दुकानदार की चाकू गोदकर हत्या, सूद के पैसे को लेकर मर्डर की आशंका - ईटीवी भारत न्यूज

वैशाली में चाय दुकानदार की हत्या से हड़कंप मच गया है. मामला महनार का है. जहां अज्ञात अपराधियों ने चाकू से वारकर हत्या कर दी. चाय दुकानदार सूद का धंधा भी करता था. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 10, 2023, 4:40 PM IST

वैशाली:बिहार के वैशाली में अपराधियों ने पैसे की लेनदेन में चाय दुकानदार की हत्याकर दी. घटना महनार थाना क्षेत्र के देशराजपुर की है. जहां चाय दुकानदार की निर्मम हत्या कर दी गई. हत्या तब की गई जब वह देर रात अपनी दुकान बंद कर घर में सोने गया था. इसी बीच अज्ञात अपराधी गले पर चाकू से वार कर हत्या कर मौके से फरार हो गए. सुबह जब दुकानदार के जानने वाले मिलने के लिए पहुंचे तब घटना की जानकारी हुई. मृतक की पहचान 50 वर्षीय बिंदेश्वर शाह के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें: Sunil Sahni Murder Case का खुलासा, दोस्त ने ही रची थी हत्या की साजिश..दो शूटर पुलिस की गिरफ्त में

वैशाली में चाय दुकानदार की हत्या: घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक चाय और बिस्कुट की दुकान चलाता था. इसके साथ वह सूद पर रुपये भी लगाने का काम करता था. देर रात चाय दुकान बंद कर अपने घर में सोने गया था. सुबह जब एक व्यक्ति उनके यहां पहुंचा तब घटना की जानकारी मिली. जिसके बाद मौके पर आसपास के लोग भीड़ जमा हो गई. लोगों ने फौरन घटना के सूचना मनोहर थाने को दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. युवक की पहचान बिंदेश्वरी शाह के रूप में की गई.

रात में दुकान बंदकर आया था घर:वहीं घटना के संबंध में मृतक के बड़े भाई अकलु शाह ने बताया कि वह रात में साढ़े नौ बजे दुकान बंद कर घर आया था. सुबह करीब नौ बजे उसके जानने वाले घर पहुंचे. दरवाजा को खटखटाया अंदर से कोई जवाब नहीं आया. हम लोगों को लगा कि वह सो रहा है. फिर टहलने चले गए. कुछ देर बाद कमरे के पास लोगों की भीड़ जुटने गई, तब पता चला कि गर्दन में चाकू गोदकर हत्या कर दी गई है.

''अपराधियों ने चाय दुकानदार बिंदेश्वर शाह की चाकू गोदकर हत्या कर दी. वह चाय दुकान के साथ पैसा सूद पर पैसा पर पैसा भी लगाता था. घर की जांच की गई है. वह घर में अकेला रहता था. घर लोगों को जानकारी दी गई है.पूछताछ के बाद आगे की प्रक्रिया जारी है. संभवत पैसे के लेनदेन के विवाद में हुआ है."- प्रत्यूष कुमार, एसडीपीओ महनार

ABOUT THE AUTHOR

...view details