वैशाली में सुनील सहनी हत्याकांड का खुलासा वैशाली :हाजीपुर के सुनील सहनी हत्याकांड के पीछेपुलिस ने लूटे गए रुपयों के बंटवारे को कारण बताया है. पुलिस ने जिन दो शूटरों को गिरफ्तार किया है, उनमें लालगंज के रहने वाले भारत कुमार और मुकुल शामिल हैं. दोनों ने पूछताछ में हत्याकांड का राज उगला है. इनके पास से एक पिस्तौल और दो गोली बरामद हुई है. दोनों को सुनील को मारने की जिम्मेदारी लालगंज के रहने वाले उमेश राय ने दी थी.
ये भी पढ़ें : Vaishali Murder: वैशाली में मछली व्यवसायी की हत्या, बीच सड़क पर पुलिस के सामने मारी गोली
मास्टर माइंड फरार : हत्याकांड का मास्टरमाइंड उमेश अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुनील की हत्या के बाद पुलिस को अनुसंधान के क्रम में एक सीसीटीवी फुटेज मिला था. इसी के आधार पर पुलिस को पता चला कि हत्या की साजिश लालगंज के रहने वाले उमेश राय ने रची थी. पुलिस के अनुसार उमेश राय और मृतक सुनील साहनी दोनों कई आपराधिक घटनाओं में शामिल थे. दोनों के बीच लूट की रकम को लेकर विवाद चल रहा था.
लूट की रकम को लेकर चल रहा था विवाद : लूट की रकम को लेकर उमेश राय ने अपने दोस्त सुनील साहनी की हत्या की साजिश रची थी. क्योंकि बार-बार सुनील अपनी हिस्सेदारी मांग रहा था. सुनील की हत्या के लिए उसने लालगंज के ही रहने वाले भारत कुमार और मुकुल को सुनील की हत्या का जिम्मा दिया था. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उमेश राय अपने अन्य गुर्गों के साथ अभी भी फरार चल रहा है. उसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर पुलिस छापेमारी कर रही है.
15 सितंबर को हुई थी सुनील की हत्या : इस विषय में वैशाली एसपी रवि रंजन कुमार ने बताया कि 15 सितंबर 23 को नगर थाना अंतर्गत सुनील साहनी नामक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना के उद्भेदन के लिए सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. मानवीय और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.
"गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देसी पिस्तौल, दो कारतूस और मोबाइल बरामद किया गया है. इस घटना में पता चला है कि उमेश राय और मृतक सुनील साहनी के बीच लूट के पैसे का विवाद चल रहा था. इन दोनों का पुराना आपराधिक इतिहास भी रहा है".- रवि रंजन कुमार, एसपी वैशाली