बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Vaishali Crime News : दामाद ने ममेरे ससुर और साले को मारी गोली.. पत्नी की कर रहा था पिटाई - ईटीवी भारत न्यूज

वैशाली में गोलीबारी का मामला सामने आया है. दरअसल, दामाद ने ममेरे ससुर और साले को गोली मार दी. गोली लगने से ससुर गंभीर रूप से घायल हो गया है और साले को छूकर गोली निकल गई. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 8, 2023, 4:35 PM IST

Updated : Aug 8, 2023, 4:42 PM IST

वैशाली : बिहार के वैशाली में शख्स ने रिश्तेदारों को गोली मार दी. इस गोलीबारी में दो लोग घायल हो गए. बताया जाता है कि आरोपी अपनी पत्नी की हत्या करने की नीयत से उसकी पिटाई कर रहा था. इसी दौरान पत्नी को बचाने उसके दो मामा और भाई पहुंच गए. बीच-बचाव करने के दौरान आरोपी दामाद ने दोनों व्यक्ति पर गोली चला दी. यह घटना जिले के जंदाहा थाना क्षेत्र के महिसौर गांव की है.

ये भी पढ़ें : वैशाली में स्वर्ण व्यवसायी को मारी गोली, दो बाइक सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

पति-पत्नी की लड़ाई में चली गोली : बताया जाता है कि आरोपी दामाद अपनी पत्नी की पिटाई के लिए उसे लेकर घर से एक किलोमीटर दूर सुनसान चौर में पहुंचा था. इसी बीच आरोपी की भाभी ने उसके ससुराल वालों को फोन कर घटना की सूचना दे दी. इस सूचना पर लड़की के दो मामा और लड़की का भाई वहां पहुंच गया. इसके बाद आरोपी बिरेन्द्र सहनी की मामा और लड़की के भाई के साथ हाथापाई होने लगी. इसी बीच बिरेन्द्र सहनी ने कमर से पिस्टल निकाल कर फायर कर दिया.

घटना के बाद आरोपी दामाद फरार : गोलीबारी में एक गोली मामा सुबोध सहनी के पैर में लग गई. वहीं साला राकेश को गोली छू कर निकल गई. घटना के बाद परिजनों ने घायल को जंदाहा पीएचसी ले गए. वहां से चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद आरोपी दामाद मौके से फरार हो गया है. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

"हम लोग वहां समझाने गए थे कि आपलोग झगड़ा मत कीजिए. घर जाकर बात करके समस्या का हल कीजिए. इसके बाद मेरा भांजा वहां आ गया. उससे दामाद बिरेंद्र सहनी धक्का मुक्की करने लगा. इसी बीच पिस्तौल निकालकर दामाद ने गोली चला दी. गोली से भांजा तो बचा गया. उसको गोली छूते हुए मेरे भाई के पैर में जाकर लग गई. विवाद पति पत्नी के बीच में था. हम लोग समझौता के लिए गए तो गोली मार दी."- विनोद साहनी,घायल का भाई

पत्नी को मारने की नीयत से गया था चौर: मामले को लेकर जंदाहा थानाध्यक्ष कृष्णदेव खटएत ने बताया कि गोली मारकर घायल कर देने का मामला सामने आया है. पुलिस मामले की जांच कर रही हैं. वहीं मौके पर मौजूद चश्मदीद विनोद सहनी ने बताया कि हमको फोन आया था कि रानी को चौर में ले जाकर उसका पति मार रहा है. साथ में गोली बंदूक लेकर गया है. वह चौर में अपना बैग और कपड़ा वगैरह सब लेकर गया. बैग को एक पेड़ पर रख दिया और रानी को खेत में पीटने लगा.

"पति पत्नी के बीच झगड़ा चल रहा था. इसी में समझाने बुझाने ससुराल के लोग आए थे, जिसमें एक व्यक्ति को गोली लगी है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है. आरोपी फरार है.-"कृष्णदेव खटएत, थाना अध्यक्ष जंदाहा

Last Updated : Aug 8, 2023, 4:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details