लूटने आए अपराधी से भिड़ गए गल्ला व्यवसायी वैशालीः बिहार के वैशाली में व्यवसायी से लूट (Loot In Vaishali ) का मामला सामने आया है. हालांकि लूट के दौरान हल्ला होने पर पुलिस ने एक अपराधी को धर दबोचा. इस दौरान व्यवसायी भी लूटेरे से भिड़ गए, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. घटना जिले के सराय थाना क्षेत्र के हाट रोड की है. धराए अपराधी से पुलिस पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
यह भी पढ़ेंःSiwan Crime News : सिवान में मोबाइल शोरूम में चोरी..पांच लाख का सामान ले गए चोर
वैशाली में लूटपाटः घटना के बारे में गल्ला व्यवसायी लखेन्द्र कुमार साह ने बताया कि बाइक पर सवार दो अपराधी आए थे. दुकान पर बैठ कर रुपए गिन रहे थे, तभी एक लाख रुपए लूट लिए. इस दौरान हम उससे भिड़ गए. अपराधी ने पिस्टल के बट से मारकर घायल कर दिया. घटना के वक्त दुकान के पास में ही पुलिस थी. हल्ला करने पर एक अपराधी को पकड़ लिया गया है, जिससे लूट के रुपए बरामद कर लिया गया है. एक मौके से भागने सफल रहा. अपराधी की बाइक भी बरामद की गई है.
"मैं दुकान पर रुपए की गिनती कर रहा था. इसी दौरान बाइक सवार दो अपराधी आए और एक लाख रुपए लूट कर फरार हो गए. अपराधी से भिड़ गए, जिसमें पिस्टल के बट से मारकर जख्मी कर दिया है. पुलिस ने एक अपराधी को पकड़ लिया है."-लखेन्द्र कुमार साह, व्यवसायी
व्यवसायी जख्मीःगिरफ्तार अपराधी की पहचान जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के एतवारपुर का रहने वाला अजय कुमार(19) के रूप में हुई है, जो अपने साथी के साथ मुंह में मास्क लगाकर लूट करने के लिए आया था. व्यवसायी दिलेरी दिखाते हुए अपराधी से भिड़ गए, जिससे पुलिस अपराधी को पकड़ने में सफल हो सकी. हालांकि अपराधी के हमले से व्यवसायी जख्मी हो गए हैं.
"गल्ला व्यवसायी के यहां लूटपाट करने आए एक अपराधी को पकड़ा गया है. पकड़ा गया अपराधी लालगंज थाना क्षेत्र के एतवारपुर का रहने वाला है. उसके पास से एक मोटरसाइकिल, रुपया भरा थैला और एक पिट्ठू बैग बरामद किया गया है. फरार हुए साथी के बारे में पूछताछ कर रही है." - विदुर कुमार, थानाध्यक्ष सराय