वैशालीः बिहार के वैशाली में लूटपाट करने वाला मुख्य गिरोह का खुलासा किया गया. इस कार्रवाई में पुलिस ने गिरोह के मुख्य सरगना को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी 2 अक्टूबर को पातेपुर थाना अंतर्गत एक आभूषण दुकान में लूटपाट का भी आरोपी है, जिससे पूछताछ की जा रही है. इस लूटकांड में फरार अन्य दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
यह भी पढ़ेंःLoot In Vaishali: हथियारबंद तीन अपराधियों ने की आभूषण दुकान में लूट, गहने और नगद लेकर फरार
2 अक्टूबर को हुई थी लूटः इस कार्रवाई के बारे में वैशाली एसपी ने जानकारी दी. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक पिस्टल, एक गोली, 230 ग्राम सोना और 4300 नकद बरामद किए गए हैं. पुलिस द्वारा गिरफ्तार सरगना की पहचान को गोपनीय रखा गया है. एसपी ने बताया कि 2 अक्टूबर को हुई लूटपाट में तीन लोग शामिल थे, जिसमें मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी हुई है.
ज्वलेरी और नकद लूटे थे अपराधीः एसपी ने बताया कि 2 अक्टूबर 2023 को पातेपुर थाना अंतर्गत एक आभूषण की दुकान में लूटी घटना को अंजाम दिया गया था. इसी मामले में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही थी. इस लूटपाट में 13000 नकद और कुछ चांदी के जेवरात लूटे गए थे, जिसकी कीमत 48000 हजार रुपए थी. गिरफ्तार अपराधी का इतिहास खंगाला जा रहा है.
"2 को पातेपुर थाना अंतर्गत एक आभूषण की दुकान में लूटी घटना को अंजाम दिया गया था. एसडीपीओ महुआ के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था. जिसमें पातेपुर थाना अध्यक्ष और डीआईओ के कर्मी शामिल थे. इस कांड का सफल उद्वेदन कर लिया गया है. मुख अपराधी की गिरफ्तारी हो गई है. दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है."- रवि रंजन कुमार, एसपी वैशाली