वैशाली: बिहार के वैशाली में हनी राज हत्याकांडकी गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. पुलिस ने पूर्व में इस हत्याकांड से जुड़े तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया था. उधर हत्याकांड के मास्टरमाइंड सहित फरार तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हनी राज हत्याकांड का मुख्य आरोपी चंचल कुमार शाह अपने साथी रुदल राय और साकेत कुमार के साथ राजस्थान के जयपुर में छुपा हुआ है. वैशाली पुलिस जयपुर पहुंची जहां से तीनों को गिरफ्तार कर लाया गया है.
पढ़ें-Vaishali News: सोने की सबसे बड़ी लूट को बांटने में हनी सिंह की हुई थी हत्या, हथियार के साथ तीन गिरफ्तार
हनी राज हत्याकांड का खुलासा: बताया जा रहा है कि इन तीनों से पूछताछ और निशान देही के बाद पुलिस ने 66 ग्राम सोना, 198 ग्राम चांदी, दो पिस्टल, 90 जिंदा कारतूस और एक थार गाड़ी बरामद की है. हत्याकांड में शामिल 6 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले पकड़े गए अपराधियों ने पुलिस को बताया था कि हाजीपुर में हुए 55 किलो मुथूट फाइनेंस से सोना लूट कांड के आरोपी हनी की हत्या सोना लूट कांड में शामिल उसके दोस्तों ने ही की थी.
गोली मारकर दोस्तों ने की थी हत्या: हनी की हत्या उसके दोस्तों ने नगर थाना क्षेत्र हाजीपुर के आरएन कॉलेज के पास गोली मारकर की थी. इस विषय में वैशाली एसपी रवि रंजन कुमार ने बताया कि नगर थाना अंतर्गत राज हानि हत्याकांड में वैशाली पुलिस द्वारा 3 अपराध कर्मियों को पूर्व में जेल भेजा गया था. इसी कड़ी में तीन अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी वैशाली पुलिस द्वारा राजस्थान के जयपुर से की गई है.
90 जिंदा कारतूस बरामद: गिरफ्तार अपराधियों के नाम है चंचल कुमार शाह, रुदल राय और साकेत कुमार. इनकी गिरफ्तारी के बाद उनकी पूछताछ और निशान देहि के आधार पर इनके पास से दो देसी पिस्तौल, 90 जिंदा कारतूस, एक ब्लैक थार गाड़ी, 66 ग्राम सोना और 198 ग्राम चांदी की बरामद की हुई है. जो गिरफ्तार हुए है उसमें चंचल कुमार शाह के ऊपर पूर्व से सात कांड दर्ज है और रुदल राय के ऊपर 9 कांड दर्ज है. बरामद थार गाड़ी चंचल कुमार शाह की हैं.
"नगर थाना अंतर्गत राज हनी हत्याकांड में वैशाली पुलिस द्वारा 3 अपराधियों को पूर्व में जेल भेजा गया था इसी कड़ी में तीन अन्य अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी वैशाली पुलिस द्वारा राजस्थान के जयपुर से की गई है. गिरफ्तार अपराधियों के नाम चंचल कुमार शाह, रुदल राय और साकेत कुमार है. चंचल कुमार शाह के ऊपर पूर्व से सात कांड दर्ज है और रुदल राय के ऊपर 9 कांड दर्ज है. बरामद थार गाड़ी चंचल कुमार शाह की हैं." - रवि रंजन कुमार, एसपी वैशाली