वैशाली:बिहार के वैशाली में लीची खरीद-बिक्री के विवाद में मारपीट के कारण एक व्यापारी की मौत के बाद लोगों का गुस्सा भड़क गया है. आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल काटा. मुजफ्फरपुर-हाजीपुर एनएच 22 पर आगजनी करते हुए सड़क को जाम कर दिया. इतना ही नहीं गोरौल थाना क्षेत्र के कटरमाला चौक पर जाम छुड़ाने पहुंची पुलिस को प्रदर्शनकारियों ने खदेड़ दिया और उनके साथ कई लोगों का मोबाइल भी छीन लिया. काफी देर तक पुलिस ने दूर से ही हालात पर नजर रखने के बाद जिला मुख्यालय हाजीपुर से पुलिस बल को बुलाया. जिसके बाद किसी तरह मामला शांत हो सका.
पढ़ें-शीशा व्यापारी हत्या मामला, नाराज व्यवसायियों ने कैंडल मार्च निकालकर दी श्रद्धांजलि
खरीद-बिक्री को लेकर दो गुट में विवाद:बताया जा रहा है कि गोरौल थाना क्षेत्र के गोढिया लीची मंडी में लीची खरीद-बिक्री को लेकर दो गुट में विवाद हो गया. जिसमें से एक पक्ष ने एक व्यापारी अजित कुमार की जमकर पिटाई कर दी. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के लिए जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. मारपीट का आरोप मृतक के गांव के ही लोगों पर लगा है. अजीत की मौत के बाद लोगों का आक्रोश भड़क गया. इधर घटना की सूचना मिलते ही महुआ एसडीपीओ सुरभ सुमन और एसडीएम दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए और हालात को नियंत्रित करने का प्रयास किया.
भीड़ पर पाया गया काबू: भीड़ इतनी बेकाबू हो गई थी कि काफी देर तक पुलिस को भी बैकफुट पर रहना पड़ा. देर रात पुलिस के समझाने पर मामला शांत हो सका. इस बीच सड़क के दोनों तरफ गाड़ियों की कई किलोमीटर तक लंबी लाइनें लग गई थी, जिससे यात्रियों को भारी फजीहत का सामना करना पड़ा. भीड़ इतनी बेकाबू थी कि कई घंटों तक पुलिस भी भीड़ के सामने जाने से बचती रही. हालांकि बाद में बड़ी संख्या में पुलिस के आने के बाद ही किसी तरह मामला शांत हो पाया.