बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Vaishali Crime News: स्कॉर्पियो सवार निकले बकरी चोर, वैशाली से बेतिया करते थे सप्लाई - cattle thief in Vaishali

वैशाली से चोरी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां स्कार्पियो से बकरों की चोरी करने के लिए चोर बेतिया से आते थे. पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं जब्त स्कॉर्पियो से 25 बकरे बरामद किए हैं.

Vaishali Crime News
Vaishali Crime News

By

Published : Jun 19, 2023, 5:21 PM IST

स्कॉर्पियो से बकरों की चोरी

वैशाली:पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो मटन के शौकीनों के लिए खासतौर से देसी नस्ल के बकरों की चोरी करते थे. यह गिरोह देहाती क्षेत्रों में घूम घूम कर बकरों की चोरी करता था और फिर उन्हें स्कॉर्पियो पर लेकर बेचने के लिए बेतिया चला जाता था.

पढ़ें- Bihar News : जब बकरी चोर समझकर लोगों ने DSP को बनाया बंधक, देखें VIDEO

स्कॉर्पियो से ढोया जाता था चोरी का बकरा: बताया गया कि फॉर्म के बकरे से ज्यादा देहाती नस्ल के बकरों की डिमांड ज्यादा है. इन बकरों का मटन ज्यादा स्वादिष्ट होता है और देहाती नस्ल के बकरों की बिक्री भी आसानी से हो जाती है. यही कारण था कि यह गिरोह बेतिया के मटन शौकीनों के लिए बकरी चोरी करने वैशाली आता था. वहीं भगवानपुर थाना अध्यक्ष परमहंस कुमार ने बताया कि बकरा चोरी करने वाले एक गिरोह को पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर पकड़ा है.

"इसमें चार लोगों की गिरफ्तारी की गई है. एक स्कॉर्पियो के साथ 25 बकरा बरामद किया गया है. यह सभी बकरे चोरी के हैं. पकड़े गए आरोपियों में दो बेतिया का और दो पटना का रहने वाला है. यह सभी बकरे की चोरी कर बेतिया स्कॉर्पियो से ले जा रहे थे, जब इन्हें पकड़ा गया है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है."- परमहंस कुमार, थानाध्यक्ष, भगवानपुर

वैशाली से बकरा चोरी कर बेतिया में सप्लाई:यहां के देहाती क्षेत्रों से चोर बकरों की चोरी करता था. बताया गया कि वैशाली के भगवानपुर थाना की पुलिस ने वारिशपुर गांव में कार्रवाई करते हुए चार बकरी चोर को लगभग 25 बकरों के साथ गिरफ्तार कर लिया है जो बकरा चोरी कर ले जा रहे थे. खास बात यह है कि स्कोर्पियो गाड़ी से बकरे की चोरी की जाती थी.

चोर ऐसे करते थे चोरी:गिरोह उत्तर प्रदेश नंबर की गाड़ी का इस्तेमाल कर रहा था और गाड़ी के शीशे पर धूल कीचड़ लगा रखा था ताकि अंदर दिखाई नहीं दे. बताया जा रहा है कि वारिशपुर गांव में घूम घूम कर बकरा का चोरी किया जा रहा था. तभी चोरो की स्कॉर्पियो खराब हो गई और स्कॉर्पियो के शीशा पर धूल और कीचड़ लगा देख कर स्थानिए लोगो को शक हुआ.

पुलिस कर रही मामले की जांच: सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी और मौके पर पहुंची पुलिस ने बकरी चोर को गिरफ्तार कर लिया. बताया गया कि गिरफ्तार चोरों में से 2 बेतिया जिले का और दो पटना का रहने वाला है. जो घूम घूम कर बकरी चोरी किया करते हैं. पकड़े गए सभी आरोपी तरह-तरह के बहाने बना रहे हैं.

"कल बुकिंग पर गए थे. हमने बस स्टैंड के पास लिफ्ट लिया था. गाड़ी में बकरी थी. हमने बकरी नहीं चुराई है."-धर्मेन्द्र कुमार, गिरफ्तार युवक

"हमें फोन किया और बोला कि चलना है, जितना पैसा बोलोगे देंगे. हम जाने से मना किए तो बोला पैसा दे रहे हैं ना भाई. पटना जाने की बात हुई थी."- विकास, गिरफ्तार युवक

ABOUT THE AUTHOR

...view details